बिहार : पटना में इंडिगो के स्‍टेशन हेड पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, मौत

बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं। यहां मंगलवार को बदमाशों ने राजधानी में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पटना के पुनाईचक में कुसुम विला अपार्टमेंट के पास इंडिगो के स्‍टेशन हेड रुपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। 

पटना. बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं। यहां मंगलवार को बदमाशों ने राजधानी में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पटना के पुनाईचक में कुसुम विला अपार्टमेंट के पास इंडिगो के स्‍टेशन हेड रुपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। 

बताया जा रहा है कि रुपेश पटना एयरपोर्ट पर तैनात था। वे मंगलवार शाम को अपने कार से घर लौट रहे थे। इसी बीच अपार्टमेंट के सामने ही दो बाइक सवार बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

Latest Videos

अपार्टमेंट का गार्ड भी नहीं था मौजूद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के वक्त अपार्टमेंट का गार्ड वहां मौजूद नहीं था। हालांकि, गोलियों की आवाज सुनकर वहां आसपास के लोग पहुंच गए। उन्होंने रुपेश को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। 

सुरक्षा पर उठे सवाल
वहीं, राजधानी में हुई इस वारदात के बाद पटना पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में 2020 में जनवरी से सितंबर के बीच 2406 लोगों की हत्या हुई है। वहीं, रेप के 1106 मामले दर्ज हुए हैं। इसे लेकर विपक्ष भी लगातार नीतीश कुमार सरकार पर सवाल उठा रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव