Bihar Politics LIVE: शाम 5 बजे CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, BJP से 2 डिप्टी CM- जानें मंत्री बनने वालों के नाम

बिहार में दो दिन से मचे सियासी घमासान में अब कुछ तस्वीरें साफ दिखाई देने लगी हैं। यह तय हो चुका है कि नीतीश कुमार फिर से सीएम बनने जा रहा है। रविवार सुबह उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। 

 

Bihar Political Crisis. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा और सुबह करीब 11 बजे राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। साथ ही नीतीश ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘हमने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।’ जब यह पूछा गया कि इस्तीफा क्यों दिया तो नीतीश ने कहा कि ‘इस्तीफा दे दिया है, आप समझ गए न। हमने जो सरकार थी, उसे भी पूरी तरह से खत्म कर दिया।’ नीतीश के इस बयान से साफ है कि उन्होंने सरकार के पूरे मंत्रिमंडल को बर्खास्त कर दिया है और नई सरकार में नए मंत्रिमंडल का गठन होगा।

एनडीए विधानमंडल दल के नेता बने नीतीश

Latest Videos

नीतीश कुमार को एनडीए विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया है। उन्होंने बीजेपी का समर्थन पत्र भी राज्यपाल को सौंप दिया है। रविवार को शाम 5 बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इनके साथ जेडीयू के 2 लोग मंत्री बनेंगे। बीजेपी के 2 डिप्टी सीएम और 1 मंत्री। हम और निर्दलीय से भी 1-1 लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे। यानि सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा 6 लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे।

विजय सिन्हा-सम्राट चौधरी होंगे डिप्टी सीएम

नीतीश कुमार कुछ ही देर में 9वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इसके साथ ही बीजेपी की तरफ से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। नीतीश राज्यपाल से सरकार भंग करने की सिफारिश कर दी है।

नीतीश कुमार के साथ 9 लोग शपथ लेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनेंगे। इसके अलावा सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। साथ ही डॉ प्रेम कुमार, विजय कुमार चौधरी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, संतोष कुमार सुमन और सुमित कुमार सिंह मंत्री पद की शपथ लेंगे।

नीतीश कुमार को पीएम मोदी ने दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया और कहा कि पार्टी की राय पर हमने यह फैसला लिया है। काम नहीं होने के कारण तकलीफ हो रही थी। कहा कि हम आगे की रणनीति बना रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके नीतीश कुमार को बधाई दी है। नीतीश कुमार ने धन्यवाद दिया है।

 

 

यह होगा बिहार में नई सरकार का फार्मूला

नीतीश के इस्तीफे से नई सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। भारतीय जनता पार्टी को जेडीयू के समर्थन वाली चिट्ठी मिल चुकी है और पार्टी नेताओं की मीटिंग जारी है। नई सरकार के अभी तक जो फार्मूला सामने आया है, उसमें नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी और बीजेपी के दो डिप्टी सीएम बनाया जाना फाइनल हुआ है।

बिहार की राजनीति में क्या चल रहा है- 10 बड़ी अपडेट

  1. सीएम आवास पर इमरजेंसी मीटिंग के बाद राज्यपाल से मिलकर नीतीश कुमार ने इस्तीफा सौंप दिया।
  2. सीएम आवास पर हुई बैठक में जेडीयू ने नीतश कुमार को कोई भी फैसला लेने के लिए चुना था।
  3. आरजेडी ने कहा है कि 15 महीने में तेजस्वी ने जो काम किया है, वह कोई नहीं कर सकता है।
  4. बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी के नेताओं के साथ मीटिंग की है, कई नेता मौजूद।
  5. चिराग पासवान की पार्टी ने नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की है। सत्ता का लोभी करार दिया।
  6. माना जा रहा है कि जीतन राम मांझी को दोनों तरफ से बड़ा ऑफर दिया गया है। आगे देखना बाकी है।
  7. बीजेपी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद बीजेपी पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं। गिरिराज सिंह ने बयान दिया है।
  8. सूचना है कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पहुंचने वाले हैं।
  9. आरजेडी ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा है कि राज्य की सत्ता के लिए ये लोग कुछ भी करेंगे।
  10. नीतीश की नई सरकार बनने के बाद इंडी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है।

आरजेडी के पास क्या विकल्प

हाथ से सत्ता फिसलता देख राष्ट्रीय जनता दल ने भी कमर कस ली है। सूत्रों की मानें तो आरजेडी ने जीतन राम मांझी को बड़ा ऑफर दिया लेकिन बात नहीं बनी। साथ ही अपने मंत्रियों से यह भी कहा है कि वे किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं दें। आरजेडी ने जेडीयू में सेंध लगाने की भी पूरी कोशिश की है लेकिन अभी तक कुछ ठोस सामने नहीं आया है। दूसरी तरफ आरजेडी नेताओं की बयानबाजी जारी है।

यह भी पढ़ें

'अंबेडकर से ज्यादा नेहरू ने दिया संविधान बनाने में योगदान'- सुधींद्र कुलकर्णी के बयान से लगी आग

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts