बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी से बीजेपी में उबाल, दूतावास के सामने हाय-हाय पाकिस्तान के नारे

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो खुद आतंकवादी हमले की शिकार हुई थी। अब जब भारत आतंकवादियों के खिलाफ जंग छेड़ने केा तैयार है तो वह आतंकवादियों के साथ खड़े हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 16, 2022 12:27 PM IST / Updated: Dec 16 2022, 06:07 PM IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से पूरे भारत में आक्रोश है। गुस्साई बीजेपी ने शुक्रवार को पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी हाईकमिशन के पास तीन मूर्ति मार्ग पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिलावल भुट्टो से माफी मांगने की मांग की है। भारी संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पहुंचने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है।

तेजस्वी सूर्या ने कहा-पाकिस्तान का पप्पू बिलावल

Latest Videos

प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पाकिस्तान खुद ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अछूत बन चुका है। वह खुद को प्रासंगिक बने रहने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी कर रहा है। भारत ने हमेशा ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, यहां के युवा पाकिस्तानियों को करारा जवाब देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान का पप्पू माना जाता है। बिलावल की अपने देश में कोई पूछ नहीं तो वह अपना कद बढ़ाने के लिए ऐसी उल्टी-सीधी टिप्पणियां कर रहे हैं। तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो खुद आतंकवादी हमले की शिकार हुई थी। अब जब भारत आतंकवादियों के खिलाफ जंग छेड़ने केा तैयार है तो वह आतंकवादियों के साथ खड़े हैं।

बिलावल भुट्टो ने सारी मर्यादाएं तार तार कर दीं...

दरअसल, यूएन सुरक्षा परिषद में दो दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कश्मीर का मुद्दा अनावश्यक रूप से उठाया था। इस पर भारत के विदेश मंत्री ने गुरुवार को दो टूक जवाब दिया था। एस जयशंकर ने पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दा या आतंकवाद पर बात न करने की नसीहत दी थी क्योंकि ओसामा को संरक्षण देने वाला पाकिस्ता ही आतंकवाद को संरक्षण दे रहा है। इससे तिलमिलाए बिलावल भुट्टो ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं। भुट्टो ने कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। भुट्टो यहां ही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और एस.जयशंकर भारत के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री नहीं बल्कि आरएसएस के पीएम व विदेश मंत्री हैं। अमेरिका ने नरेंद्र मोदी की एंट्री पर बैन कर रखा था। उन्होंने कहा कि भारत ने गांधी की विचारधारा को त्याग दिया है और अब गांधी के कातिलों की विचारधारा को अपना लिया है। 

यह भी पढ़ें:

KGF सांग कापीराइट केस: कर्नाटक हाईकोर्ट ने राहुल गांधी समेत तीन के खिलाफ एफआईआर पर रोक

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं नेहरू की गलतियों की प्रायश्चित यात्रा निकाले हैं: जेपी नड्डा

सांसद ने दी सलाह: मुसलमानों की तरह अधिक बच्चा पैदा करने के लिए हिंदू कम उम्र में करें शादी, कोर्ट बोला-FIR करो

कॉलेजियम को खत्म करके ही लंबित केसों में कमी आ पाएगी, सरकार के पास होना चाहिए जजों की नियुक्ति का अधिकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts