Mann Ki Baat@100: बिल गेट्स ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं, जानें दुनिया के इस दिग्गज बिजनेसमैन ने क्या-क्या कहा?

Published : Apr 29, 2023, 01:11 PM ISTUpdated : Apr 29, 2023, 01:20 PM IST
Bill Gates with PM Modi

सार

पीएम मोदी के मन की बात (PM Modi Mann Ki Baat) का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाला है। यह एक ऐसा कार्यक्रम रहा है, जिसने पूरी दुनिया के लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इस कार्यक्रम का शतक पूरा होना बड़ी सफलता है।

PM Modi Mann Ki Baat. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाला है। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मन की बात कान्क्लेव का भी आयोजन किया। जहां देश की दिग्गज हस्तियों ने मन की बात कार्यक्रम के बारे में अपने विचार रखे। अब वर्ल्ड के दिग्गज बिजनेसमैन बिल गेट्स ने भी ट्वीट करके पीएम मोदी को मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने की बधाई दी है।

पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम: बिल गेट्स ने दी शुभकामना

बिल गेट्स ने ट्वीट किया है कि मन की बात कार्यक्रम ने स्वच्छता के साथ ही स्वास्थ्य और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बेहतरीन काम किया है। इन मुद्दों पर समुदाय का नेतृत्व करने वालों की प्रेरक कहानियां सामने आई हैं। मैं मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने को लेकर पीएम मोदी को बधाई देता हूं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश मे होने हर छोटे-बड़े बदलाव को सामने लाने का प्रयास किया है। आम लोगों के स्पेशल काम के बारे में लोगों को पता चलता है। पीएम मोदी खेती, किसानी से लेकर विज्ञान, टेक्नोलॉजी तक, शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर त्योहारों तक सभी मुद्दों पर लोगों से बात करते हैं। यही वजह है कि यह कार्यक्रम काफी लोकप्रिय हुआ है।

 

 

पीएम मोदी मन की बात: 30 अप्रैल को 100वां एपिसोड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100 एपिसोड 30 अप्रैल को पूरे हो रहे हैं। मोदी ने अब तक के एपिसोड में जिन-जिन हस्तियों की तारीफ की है, उनमें से कई को 100वें एपिसोड पर आयोजित कार्यक्रम के लिए दिल्ली बुलाया गया है। बता दें कि PM का 'मन की बात' प्रोग्राम 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था। ये हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम की लोकप्रियता ऐसी है कि लोग इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं।

यह भी पढ़ें

PM Modi मन की बात 11-20 Episodes: जनधन योजना से इनक्रेडिबल इंडिया तक, जानें मोदी ने क्यों किया नासिक के इन 2 भाइयों का जिक्र

 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग