हेलिकॉप्टर क्रैश पर IAF की अपील, अटकलें ना लगाएं, सच जल्द सामने आएगा-जान गंवाने वालों की गरिमा का सम्मान करें

सबसे बड़े सवाल वायुसेना (Air Force) के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर (Helicoter) पर उठाए जा रहे हैं। इन अटकलों के बीच शुक्रवार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने लोगों से इस तरह की अटकलें नहीं लगाने की अपील की है।

नई दिल्ली। 8 दिसंबर को कुन्नूर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ  (CDS) के हेलिकॉप्टर के क्रैश (Helicopter Crash) होने के बाद एयरफोर्स ने इसके कारणों की जांच के लिए एयरफोर्स की एक टीम बनाई है। इस टीम ने घटना के दिन ही मौके पर जाकर अपना काम शुरू कर दिया था। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद से हादसे के कारणों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। सबसे बड़े सवाल वायुसेना के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर पर उठाए जा रहे हैं। इन अटकलों के बीच शुक्रवार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने लोगों से इस तरह की अटकलें नहीं लगाने की अपील की है। वायुसेना ने एक ट्वीट कर कहा- IAF ने 8 दिसंबर को दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। जांच तेजी से पूरी की जाएगी और इसमें सभी तथ्य सामने आएंगे। तब तक, हादसे में जान गंवाने वालों की गरिमा का सम्मान करने के लिए, बेबुनियाद अटकलों से बचें। 

उसी दिन बरामद हो गया था ब्लैक बॉक्स
घटना के दिन ही एयरफोर्स ने हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया था। घटना की जांच टीम का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह कर रहे हैं। एयरफोर्स की टीम ने शुक्रवार को भी स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और जांच के लिए सबूत जुटाए। 

Latest Videos

 

 

साजिश की आशंका भी जताई गई 
इस हादसे पर कई सवाल उठ रहे हैं। साजिश की आशंका भी जताई जा रही है। पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने आशंका जताई है कि घटना के पीछे LTT (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम) के स्लीपर सेल भी हो सकते हैं। इस इलाके में LTT सक्रिय है। हादसा क्यों हुआ? अब इस सवाल के जवाब तलाशे जा रहे हैं। घटनास्थल से हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। हादसों के करीब 70 फीसदी मामलों में ब्लैक बॉक्स से कारण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़ें
CDS Bipin Rawat Funeral : देश के हीरो को विदा करने पहुंची भारी भीड़; 17 तोपों से दी जाएगी अंतिम सलामी
बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए CM योगी, इन बातों को किया याद

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट