सार
सीएम ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के साथ एक दूरदर्शी सैन्य अधिकारी भी थे। आपने देखा होगा, 7 दिसंबर को उन्होंने जो अपना अंतिम वक्तव्य दिया था, वो एक दूरदर्शी व्यक्ति की सोच को स्पष्ट प्रदर्शित करता है। जिसमें उन्होंने इस बात को कहा था कि हमें भविष्य की उन चिंताओं पर जरूर विचार करना चाहिए और उसके लिए तैयार रहना होगा, जो जैविक युद्ध के रूप में मानवता के सामने संकट खड़ा कर सकता है।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 10 दिसंबर को गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन में, हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी और सैन्य कर्मियों के प्रति 'विनम्र श्रद्धांजलि' अर्पित की।
इस दौरान सीएम ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के साथ एक दूरदर्शी सैन्य अधिकारी भी थे। आपने देखा होगा, 7 दिसंबर को उन्होंने जो अपना अंतिम वक्तव्य दिया था, वो एक दूरदर्शी व्यक्ति की सोच को स्पष्ट प्रदर्शित करता है। जिसमें उन्होंने इस बात को कहा था कि हमें भविष्य की उन चिंताओं पर जरूर विचार करना चाहिए और उसके लिए तैयार रहना होगा, जो जैविक युद्ध के रूप में मानवता के सामने संकट खड़ा कर सकता है।
हेलिकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच कर रहा तीनों सेना का एक दल मानवीय गलती समेत सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रहा है। बुधवार को हुई इस घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। सीवीआर से जहां पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच हुई बातचीत का पता चलेगा, वहीं एफडीआर से हेलिकॉप्टर की ऊंचाई, गति और अन्य तकनीकी आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे।
संसद में एक बयान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तीनों सेनाओं के एक दल को दुर्घटना की जांच का आदेश दिया गया है। इस दल का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह करेंगे, जो कि एक हेलिकॉप्टर पायलट हैं और भारतीय वायु सेना में रहते हुए कई दुर्घटनाओं की जांच कर चुके हैं।
पेपर कटिंग से CDS बिपिन रावत को दी खास तरह से श्रद्धांजलि
हेलीकॉप्टर क्रैश होना साजिश या हादसा? केशव मौर्य ने कही बड़ी बात