मिशन 370: BJP की पहली-दूसरी लिस्ट में 21% 'VIP' OUT, जानें कौन हैं वो बड़े नाम?

बीजेपी ने कुल 267 लोगों के नामों की घोषणा करते हुए कुल 63 मौजूदा सांसदों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस तरह से बीजेपी ने 21 फीसदी लोगों को पहले से ही उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों से टिकट नहीं दिया है।

sourav kumar | Published : Mar 14, 2024 2:06 AM IST / Updated: Mar 14 2024, 09:52 AM IST

BJP लोकसभा चुनाव उम्मीदवार। बीजेपी ने बुधवार (13 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 72 कैंडीडेट की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, इन 72 में 30 मौजूदा सांसद ऐसे हैं, जिन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली लिस्ट में बीजेपी ने 33 मौजूदा सांसद का टिकट काटा वहीं, दूसरी में 30 लोग शामिल हैं।

हालांकि, अब तक बीजेपी ने कुल 267 कैंडीडेट की घोषणा करते हुए कुल 63 मौजूदा सांसदों को बाहर का रास्ता दिखाया है। 21 फीसदी सांसदों को उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों से टिकट नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि संभावित सत्ता विरोधी लहर को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने इतनी बड़ी संख्या में टिकट काटा है।

Latest Videos

लोकसभा चुनाव में अपने दम पर 370 सीटें जीतने के पार्टी के लक्ष्य को देखते हुए बीजेपी ने उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया है। 2019 के मुकाबले इस बार बीजेपी 67 अधिक सीटें जीतने का टारगेट लेकर चल रही है। बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर धमाकेदार जीत हासिल की थी। हालांकि, बीजेपी इस बार किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रही है। 

वो मौजूदा सांसदों को मौका न देकर ये स्पष्ट कर देना चाहती है कि, जो लोग पार्टी के विपरीत काम करेंगे या ऐसी बयानबाजी करेंगे, जो पार्टी का छवि खराब कर सकती है उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। बता दें, बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा जैसे दिग्गज नेताओं के साथ भी यही किया।

बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में भी कई दिग्गज नेताओं को किया आउट

बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी करते हुए महाराष्ट्र और कर्नाटक से 20-20, गुजरात से 7, तेलंगाना और हरियाणा से 6-6, मध्य प्रदेश से 5, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से 2-2 और दादरा एवं नगर हवेली से 1 नाम की घोषणा की है। दिल्ली में बीजेपी ने जहां 6 मौजूदा सांसदों को बदल दिया है, वहीं मनोज तिवारी को दोबारा से मौका दिया है। 

दूसरी सूची में कर्नाटक के लिए घोषित 20 उम्मीदवारों में से 11 सांसदों को बदल दिया गया है, जबकि केवल 8 को दोहराया गया है। महाराष्ट्र में कहानी थोड़ी अलग है। यहां 14 सांसदों को दोबारा मैदान में उतारा गया है और केवल पांच के टिकट काटे गए हैं। दूसरी बार चुनाव लड़ने वाले सांसदों में नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल हैं, जबकि बीड में प्रीतम मुंडे की जगह उनकी बहन पंकजा मुंडे को टिकट दिया गया है।

बीजेपी का दूसरी सूची में बड़ा उलटफेर

गुजरात के लिए दूसरी सूची में 7 मौजूदा सांसदों में से केवल तीन को रिपीट किया गया है। लिस्ट से हटाए गए नामों में केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश शामिल हैं, जिनकी जगह मुकेश दलाल को लिया गया है। दूसरी सूची में हरियाणा में घोषित 6 उम्मीदवारों में से 3 मौजूदा सांसदों को दोहराया गया है और 2 को बदल दिया गया है। उस सीट के लिए नए उम्मीदवार का नाम घोषित किया गया है जहां मौजूदा सांसद की मृत्यु हो गई थी। तेलंगाना जहां BJP ने पिछली बार केवल 4 सीटें जीती थीं, वहां एक सांसद को दोबारा टिकट दिया गया है और एक का टिकट काटा गया है। 

मध्य प्रदेश के 5 उम्मीदवारों में से 2 सांसदों को दोहराया गया है और 2 को बाहर किया गया है। 1 नए उम्मीदवार के तौर पर विवेक साहू को छिंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में नकुल नाथ के खिलाफ मैदान में उतारा जाएगा, जो 2019 में राज्य में BJP द्वारा हारी गई एकमात्र सीट थी।

ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी समेत 9 कैबिनेट मिनिस्टर और 3 पूर्व CM से सजी है BJP की दूसरी लिस्ट, किस उम्मीदवार पर पार्टी ने कहां से खेला दांव? जानें सबकुछ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी