बीजेपी का उदयनिधि पर करारा हमला- पूछा-' क्या हिटलर की तरह 80 प्रतिशत भारतीयों का नरसंहार करना चाहते हैं'

Published : Sep 05, 2023, 11:31 AM ISTUpdated : Sep 05, 2023, 11:32 AM IST
Udayanidhi stalin

सार

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि सनातन धर्म पर कमेंट किया, जिससे वे बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा उन पर लगातार हमले कर रही है। 

BJP On Udayanidhi. भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन पर ताजा हमला बोला है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बीजेपी ने उदयनिधि की तुलना हिटलर से की है। बीजेपी ने कहा कि उदयनिधि के जो विचार हैं, वे हिटलर की तरह ही हैं। वहीं, तमिलनाडु बीजेपी प्रेसीडेंट अन्नामलाई ने उदयनिधि को दक्षिण भारत का पप्पू करार दिया है।

बीजेपी का उदयनिधि पर सोशल मीडिया पोस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर पोस्ट किया और लिखा कि जिस तरह से हिटलर के विचार यहूदियों के बारे में थे, वैसे ही विचार सनातन धर्म के बारे में उदयनिधि के हैं। दोनों के विचारों में समानता है। बीजेपी ने आगे लिखा कि नाजियों की यहूदियों से इसी नफरत की बदौलत बड़ा नरसंहार हुआ और 60 लाख से ज्यादा यहूदियों का यूरोप में कत्ल किया गया। इतना ही नहीं लाखों को बंदी बनाया गया। भारत की 80 प्रतिशत जनता सनातन धर्म का पालन करती है तो क्या उदयनिधि उनके नरसंहार की बात कर रहे हैं।

 

 

तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई का बयान

तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातनम ​​के बारे में वैसी ही बात की है, जैसे राहुल गांधी ने मोदी कम्युनिटी के बारे में बात की थी। उत्तर भारत के पप्पू राहुल गांधी हैं तो दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि हैं। अगर वे इसी तरह से बात करते रहे तो इंडिया गठबंधन का वोट बैंक रसातल में चला जाएगा। अब इंडिया गठबंधन का वोट प्रतिशत घटकर पांच फीसदी रह गया है। उन्होंने कहा कि अगर उदयनिधि ऐसे ही बात करते रहे तो इंडिया अलायंस के वोट 20 फीसदी तक कम हो जाएंगे। कांग्रेस पार्टी खुद ही उदयनिधि के भाषण का विरोध कर रही है।

यह भी पढ़ें

तमिलनाडु बीजेपी प्रेसीडेंट अन्नामलाई ने कहा-'राहुल गांधी उत्तर भारत के पप्पू-दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि'

PREV

Recommended Stories

दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला
कौन है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड साजिद सैफुल्लाह? अटैक में निकला पाकिस्तान का हाथ