बीजेपी का उदयनिधि पर करारा हमला- पूछा-' क्या हिटलर की तरह 80 प्रतिशत भारतीयों का नरसंहार करना चाहते हैं'

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि सनातन धर्म पर कमेंट किया, जिससे वे बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा उन पर लगातार हमले कर रही है।

 

Manoj Kumar | Published : Sep 5, 2023 6:01 AM IST / Updated: Sep 05 2023, 11:32 AM IST

BJP On Udayanidhi. भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन पर ताजा हमला बोला है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बीजेपी ने उदयनिधि की तुलना हिटलर से की है। बीजेपी ने कहा कि उदयनिधि के जो विचार हैं, वे हिटलर की तरह ही हैं। वहीं, तमिलनाडु बीजेपी प्रेसीडेंट अन्नामलाई ने उदयनिधि को दक्षिण भारत का पप्पू करार दिया है।

बीजेपी का उदयनिधि पर सोशल मीडिया पोस्ट

Latest Videos

भारतीय जनता पार्टी ने एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर पोस्ट किया और लिखा कि जिस तरह से हिटलर के विचार यहूदियों के बारे में थे, वैसे ही विचार सनातन धर्म के बारे में उदयनिधि के हैं। दोनों के विचारों में समानता है। बीजेपी ने आगे लिखा कि नाजियों की यहूदियों से इसी नफरत की बदौलत बड़ा नरसंहार हुआ और 60 लाख से ज्यादा यहूदियों का यूरोप में कत्ल किया गया। इतना ही नहीं लाखों को बंदी बनाया गया। भारत की 80 प्रतिशत जनता सनातन धर्म का पालन करती है तो क्या उदयनिधि उनके नरसंहार की बात कर रहे हैं।

 

 

तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई का बयान

तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातनम ​​के बारे में वैसी ही बात की है, जैसे राहुल गांधी ने मोदी कम्युनिटी के बारे में बात की थी। उत्तर भारत के पप्पू राहुल गांधी हैं तो दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि हैं। अगर वे इसी तरह से बात करते रहे तो इंडिया गठबंधन का वोट बैंक रसातल में चला जाएगा। अब इंडिया गठबंधन का वोट प्रतिशत घटकर पांच फीसदी रह गया है। उन्होंने कहा कि अगर उदयनिधि ऐसे ही बात करते रहे तो इंडिया अलायंस के वोट 20 फीसदी तक कम हो जाएंगे। कांग्रेस पार्टी खुद ही उदयनिधि के भाषण का विरोध कर रही है।

यह भी पढ़ें

तमिलनाडु बीजेपी प्रेसीडेंट अन्नामलाई ने कहा-'राहुल गांधी उत्तर भारत के पप्पू-दक्षिण भारत के पप्पू उदयनिधि'

Share this article
click me!

Latest Videos

रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'