कल खुद के नाम पर पड़े वोट और आज चली गई जान, UP में BJP उम्मीदवार की हुई मौत, जानें कौन है वो?

बीजेपी को मौजूदा लोकसभा चुनाव के बीच में बहुत बड़ा झटका लगा है। यूपी के मुरादाबाद से 72 वर्षीय भाजपा उम्मीदवार सर्वेश सिंह की आज शनिवार (20 अप्रैल) को बीमारी की वजह से मौत हो गई।

यूपी में बीजेपी नेता की मौत। बीजेपी को मौजूदा लोकसभा चुनाव के बीच में बहुत बड़ा झटका लगा है। यूपी के मुरादाबाद से 72 वर्षीय भाजपा उम्मीदवार सर्वेश सिंह की आज शनिवार (20 अप्रैल) को बीमारी की वजह से मौत हो गई। वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे चुके थे। उनके निर्वाचन क्षेत्र में हुए आम चुनाव के पहले फेज के वोटिंग के बाद ही लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई।

यूपी बीजेपी प्रमुख भूपेन्द्र चौधरी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया, "कुंवर सर्वेश कुमार का निधन हो गया है। उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके गले में कुछ दिक्कत थी और उनका ऑपरेशन हुआ था। इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता की मृत्यु को भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

Latest Videos

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता की मृत्यु को "भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति" बताया। मुरादाबाद से हमारे उम्मीदवार और पूर्व सांसद, कुंवर सर्वेश कुमार सिंह जी के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं।दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं।मैं प्रार्थना करता हूं कि प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। ओम शांति!

 

 

मोरादाबाद से विपक्षी दल के नेता मैदान में

पश्चिमी यूपी के 80 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक मोरादाबाद में 2019 के लोकसभा चुनावों में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के एसटी हसन ने जीता था। हालांकि, इस बार विपक्षी दल इंडिया गुट ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर रुचि वीरा को मैदान में उतारा है। इस सीट में 5 विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं: बरहापुर, कंठ, ठाकुरद्वारा, मोरादाबाद ग्रामीण और मुरादाबाद नगर क्षेत्र शामिल है।

ये भी पढ़ें: Watch Exclusive Video: Asianet news के साथ PM मोदी का धमाकेदार इंटरव्यू, फर्स्ट टाइम हर मुद्दे पर दिया इनडेप्थ जवाब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका