भबानीपुर में हार के बाद प्रियंका टिबरेवाल ने कहा- मैं इस खेल की मैन ऑफ दी मैच, मैं ममता के खिलाफ लड़ी थी

चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि वह शालीनता के साथ हार को स्वीकार करती हैं। उन्होंने ममता बनर्जी को जीत की बधाई भी दी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2021 10:42 AM IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विधानसभा उपचुनाव-2021 में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भवानीपुर विधानसभा सीट से अपना चुनाव जीत लिया है। ममता बनर्जी ने बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) को 58 हजार 832 वोटों से हराया। इस जीत के बाद जहां टीएमसी कार्यकर्ता उत्साह में हैं। वहीं, बीजेपी के खेमे में निराशा है। हालांकि हार के बाद भी बीजेपी कैंडिडेट प्रियंका ने कहा कि मैं इसस खेल में मैन ऑफ दी मैच हूं।

 

Latest Videos

ममता बनर्जी से हार के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रियंका टिबरेवाल ने कहा- मैं इस खेल की 'मैन ऑफ द मैच' हूं क्योंकि मैंने ममता बनर्जी के गढ़ में चुनाव लड़ा और 25,000 से ज्यादा वोट हासिल किए। उन्होंने कहा कि मैं कड़ी मेहनत जारी रखूंगी। 

स्वीकार की हार
चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि वह शालीनता के साथ हार को स्वीकार करती हैं। उन्होंने ममता बनर्जी को जीत की बधाई भी दी। साथ ही प्रियंका ने यह भी कहा कि सबसे देखा कि ममता ने कैसे जीत हासिल की।

इसे भी पढ़ें- हर वार्ड में जीतीं दीदी: कहा- 46 फीसदी गैर बंगाली वोटर्स ने भी दिया वोट, केंद्र ने किया था षड़यंत्र

हर वार्ड में जीतीं ममता बनर्जी
वहीं, जीत के बाद ममता बनर्जी ने कहा- यहां लगभग 46 फीसदी लोग गैर-बंगाली हैं।  उन सभी ने मुझे वोट दिया है। पश्चिम बंगाल के लोग भबनीपुर देख रहे हैं, जिसने मुझे प्रेरित किया है। मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 मतों के अंतर से जीता है और निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि यहां लगभग 46 फीसदी लोग गैर-बंगाली हैं। उन सभी ने मुझे वोट दिया है। पश्चिम बंगाल के लोग भबनीपुर देख रहे हैं, जिसने मुझे प्रेरित किया है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts