Karnataka Election 2023: बीजेपी उम्मीदवारों ने पीएम मोदी को दिए सांस्कृतिक उपहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के अंकोला में चुनाव प्रचार किया । इस दौरान बीजेपी उम्मीदवारों ने पीएम मोदी को जिले की कला, संस्कृति, रीति-रिवाजों के प्रतीक माने जाने वाले विभिन्न स्मारक भेंट किए।

Danish Musheer | Published : May 3, 2023 3:00 PM IST / Updated: May 03 2023, 09:05 PM IST
19

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जमकर प्रचार किया । इस दौरान पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां की और लोगों को संबोधित किया।

29

इस क्रम में पीएम मोदी ने अंकोला विधानसभा क्षेत्र के हट्टीकेरे में भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। जहां पीएम मोदी को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी।

39

इस दौरान पीएम मोदी ने अंकोला विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित किया और कांग्रेस को आढ़े हाथ लिया।

49

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की पूरी राजनीति "फूट डालो और राज करो" की नीति पर आधारित है।

59

उन्होंने कहा कि जब भारत के लोकतंत्र और विकास की सराहना की जा रही है और विश्व स्तर पर इसका सम्मान किया जा रहा है, तो कांग्रेस भारत को दुनियाभर में बदनाम कर रही है।

69

इस दौरान अंकोला में छह भाजपा उम्मीदवारों ने पीएम मोदी को जिले की कला, संस्कृति, रीति-रिवाजों के प्रतीक माने जाने वाले विभिन्न स्मारक भेंट किए।

79

इनमें यक्षगान मुकुट, इदगुनजी गणेश प्रतिमा, चांदी की गाय की मूर्ति, शॉल और क्षेत्र के अन्य पारंपरिक गिफ्ट शामिल हैं।

89

इनमें यक्षगान मुकुट, इदगुनजी गणेश प्रतिमा, चांदी की गाय की मूर्ति, शॉल और क्षेत्र के अन्य पारंपरिक गिफ्ट शामिल हैं।

99

बता दें कि कर्नाटक की 224 सीटों के लिए 10 मई को चुनाव होने हैं। मतदान के परिणाम 13 मई को आएंगे।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos