यादगार क्षण: मोदी के सिर पर बड़े-बुजुर्गों का हाथ और ढेर सारा दुलार, PM ने झुककर किया अम्मा को प्रणाम-लिया आर्शीवाद

Published : May 03, 2023, 03:37 PM ISTUpdated : May 03, 2023, 04:15 PM IST

PM Modi Karnataka Election. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए राज्य के दौरे पर हैं। 3 मई को पीएम मोदी की तीन जनसभाएं रहीं। इस बीच समय निकालकर उन्होंने पद्म पुरस्कार पाने वाली कर्नाटक की दो महिलाओं से मुलाकात की।  

PREV
15
पीएम मोदी ने पद्म पुरस्कार विजेताओं से लिया आशीर्वाद

पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक दौरे पर पद्म पुरस्कार विजेता तुलसी गावड़ा और सुकरी बोम्मागावड़ा से आशीर्वाद लिया है। पीएम मोदी ने 3 मई को कर्नाटक में ताबड़तोड़ तीन रैलियों को संबोधित किया है।

25
पीएम मोदी ने झुककर लिया महिलाओं से आशीर्वाद

कर्नाटक की पद्म पुरस्कार विजेता तुलसी गावड़ा और सुकरी बोम्मागावड़ा से जब पीएम मिले तो उन्हें झुककर प्रणाम किया। इस दौरान दोनों महिलाओं ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।

35
जंगलों की इनसाइक्लोपीडिया हैं तुलसी गौड़ा

कर्नाटक की रहने वाली तुलसी गौड़ा को जंगलों की इनसाइक्लोपीडिया कहा जाता है। जंगल बचाने और संरक्षित करने में तुलसी गौड़ा ने पूरा जीवन खपा दिया। यही वजह रही कि उन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

45
कर्नाटक की लोकगायिका हैं सुकरी बोम्मागावड़ा

कर्नाटक के अंकोला की रहने वाली सुकरी बोम्मागावड़ा लोक गायिका हैं। आदिवासी संगीत को बचाने वाली सुकरी बोम्मागावड़ा को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वे हलक्की वोक्कालिगा जनजाति से संबंधित लोक गायिका हैं।

55
पीएम मोदी के सम्मान से अभिभूत हुईं पद्म विजेता महिलाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब दोनों पद्म पुरस्कार विजेता महिलाओं को प्रणाम किया तो उन्होंने इस सम्मान का जवाब पीएम मोदी को गले लगाकर आशीर्वाद देकर किया। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुई हैं।

यह भी पढ़ें

'बजरंग बली की जय' कहकर पीएम मोदी ने कर्नाटक के हर परिवार से मांगा जीत का आर्शीवाद

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories