
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सरकार और भाजपा नेतृत्व में बड़े परिवर्तन की तैयारी चल रही है। ऐसे में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने योगी आदित्यनाथ को लेकर चल रहे कयासों पर विराम लगा दिया है। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव हैं, इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा नेतृत्व को यह पता है कि पार्टी के दो गुटों में बंटने पर आने वाले चुनाव में नुकसान हो सकता है। हालांकि, पार्टी ने नेताओं को भरोसा दिया है कि उनकी बात भी सुनी जाएगी। हालांकि, उन्हें यह भी बताया गया है कि इस असहमति से लोगों बीच पार्टी की छवि धूमिल नहीं होनी चाहिए।
पार्टी नेतृत्व ने किया योगी का समर्थन
भाजपा को लगता है कि 2022 में उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। ऐसे में पार्टी ने योगी सरकार का समर्थन करने का फैसला किया है।
उत्तर प्रदेश में चल रही बैठकें
उत्तर प्रदेश में महासचिव बीएल संतोष लगातार बैठकें कर रहे हैं। वे मंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ भी चर्चा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ नेताओं ने कोरोना प्रबंधन, सरकार और पार्टी नेताओं में सहयोग की कमी जैसे मुद्दे भी उठाए हैं।
मंत्रियों और पार्टी नेताओं से फीडबैक लेते हुए, संतोष ने नेताओं को अपना गुस्सा निकालने का मौका दिया। हालांकि, उन्होंने पार्टी नेताओं को संदेश भी भेजा कि अभी योगी सरकार की उपलब्धियों पर फोकस होना चाहिए।
बीएल संतोष ने योगी की तारीफ में किया ट्वीट
पार्टी के योगी के समर्थन में खड़े होने का संकेत बीएल संतोष के ट्वीट से मिलता है। उन्होंने इस ट्वीट में योगी सरकार की कोरोना प्रबंधन को लेकर तारीफ की है।
संतोष ने योगी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, पिछले 5 हफ्तों में उप्र में प्रतिदिन आने वाले केस 93% घट गए। हमें याद रखना चाहिए इस प्रदेश में 20 करोड़ से ज्यादा आबादी है। वहीं, महानगरपालिका वाले मुख्यमंत्री 1.5 करोड़ के शहर को भी नहीं संभाल पाए।
एक और ट्वीट में की तारीफ
संतोष ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, योगी आदित्यनाथ ने 12 साल से छोटे बच्चों के अभिभावकों को वैक्सीनेशन देने का फैसला किया है। तीसरी लहर में बच्चों को खतरा देखते हुए यह अच्छा कदम है। ऐसे में अभिभावक बच्चों का ख्याल रख पाएंगे।
उत्तर प्रदेश में कैसे थे परिणाम
उत्तर प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव हुए थे। इस दौरान 403 विधानसभा सीटों वाले राज्य में भाजपा ने 309 पर जीत हासिल की थी। बसपा को 18, सपा को 49 और कांग्रेस को 7 सीटों मिली थीं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.