जेपी नड्डा बोले- राहुल गांधी लगातार देश का मनोबल तोड़ रहे, सैनिकों की वीरता पर सवाल उठा रहे

चीन से विवाद और कोरोना के मामले में भाजपा और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हमलावर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कोरोना वायरस, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मामलों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 6, 2020 6:04 AM IST

नई दिल्ली. चीन से विवाद और कोरोना के मामले में भाजपा और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हमलावर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कोरोना वायरस, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मामलों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। इस पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा, राहुल लगातार देश का मनोबल तोड़ रहे हैं। 

राहुल ने कहा- हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में इन मुद्दों पर स्टडी होगी
राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी में सरकार की नाकामी पर भविष्य में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के लिए केस स्टडी होंगी। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया। इसमें पीएम मोदी 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान करते नजर आ रहे हैं। मोदी ने कहा था, महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था, लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई 21 दिन चलेगी। 

 


जेपी नड्डा ने किया पलटवार
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चीन मुद्दे पर पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, राहुल ने डिफेंस की स्टैंडिंग कमेटी की एक भी मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया। वे लगातार देश का मनोबल तोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं वे सैनिकों की वीरता पर सवाल उठा रहे हैं। वे ऐसे काम कर रहे हैं, जो जिम्मेदार विपक्ष को नहीं करना चाहिए। 

नड्डा ने कहा, राहुल महान राजवंशीय परंपराओं से जुड़े हैं, यहां डिफेंस के मामलों में कमेटियां नहीं बल्कि कमीशन मायने रखता है। कांग्रेस में कई काबिल नेता हैं, जो संसदीय मामलों को समझते हैं, लेकिन राजवंश उन्हें आगे नहीं बढ़ने देता। यह अफसोस की बात है।
 

Share this article
click me!