पहले भी बीजेपी ने एक वीडियो जारी कर विपक्ष पर हमला बोला था। 'इंडिया अलायंस में लड़ाई, मैं ही दूल्हा हूं सही' शीर्ष से वीडियो को पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था।
BJP video on INDIA bloc: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच सोशल मीडिया वॉर चरम पर है। बीजेपी ने सोमवार को एक नया वीडियो जारी कर विवाद खड़ा कर दिया है। इस वीडियो में INDIA ब्लॉक के नेताओं का जमकर मजाक उड़ाते हुए तंज कसे गए हैं। इसके पहले भी बीजेपी ने एक वीडियो जारी कर विपक्ष पर हमला बोला था। 'इंडिया अलायंस में फाइट, दूल्हा मैं ही हूं राइट' शीर्ष से वीडियो को पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था।
'इंडिया अलायंस में फाइट, दूल्हा मैं ही हूं राइट' शीर्षक का वीडियो मार्च में जारी किया गया था। यह वीडियो करीब 2.23 मिनट का है। इस वीडियो में व्यंग्यात्मक तरीके से आगामी चुनावों में नेतृत्व के लिए एक आम चेहरे के चयन को लेकर इंडिया ब्लॉक के भीतर कलह को दर्शाया गया है।
एक व्यंग्यपूर्ण चित्रण में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को गठबंधन के भीतर विभिन्न नेताओं के बीच संघर्ष का प्रतीक, विवाह की व्यवस्था जैसी चर्चा का नेतृत्व करते हुए दिखाया गया था। वीडियो में सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों का भी चित्रण किया गया है। वीडियो में नेताओं के बीच खींचतान, तनाव को बढ़ता दिखाया गया है। देखते ही देखते मारपीट तक हो जाता है।
दरअसल, इंडिया अलायंस की ओर से भी कई वीडियो बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए सामने आया है। इस वीडियो में इलेक्टोरल बांड के माध्यम से चंदा वसूली, अमित शाह के बेटे जय शाह का बीसीसीआई पर कंट्रोल को जोड़कर सीधे मोदी-शाह की जोड़ी पर कटाक्ष करते हुए कई सारे वीडियोज जारी किए गए हैं। बीजेपी के वीडियो भी इसी का पलटवार माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: