पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा: बीजेपी ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी, पीड़ितों से मुलाकात कर देगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने चार सांसदों की कमेटी बनाई है।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 10, 2023 11:47 AM IST / Updated: Jul 10 2023, 05:20 PM IST

West Bengal Panchayat election violence: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा का सच जानने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। कमेटी पश्चिम बंगाल जाकर हिंसा के लिए जिम्मेदार तथ्यों को जांचेंगी और उसकी विस्तृत रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेगी। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में बीजेपी के चार सांसद हैं।

पश्चिम बंगाल हिंसा की रिपोर्ट के लिए चार सांसदों की कमेटी में कौन?

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने चार सांसदों की कमेटी बनाई है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में पूर्व मंत्री व सांसद रवि शंकर प्रसाद, पूर्व पुलिस कमिश्नर रहे सांसद डॉ.सत्यपाल सिंह, सांसद डॉ.राजदीप रॉय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद रेखा वर्मा शामिल हैं।

पार्टी महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चार सदस्यों की कमेटी बनाई है। यह लोग पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा प्रभावित एरिया में जाकर सच का पता लगाएंगे। हिंसा प्रभावित लोगों से मिलेंगे और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेंगे।

पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में मारे गए थे 19 लोग

बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 19 लोग मारे गए थे। कई मतदान केंद्र को लूट लिया गया था। बैलेट बॉक्स को लूटकर उपद्रवी ले गए थे। लोग बैलेट बॉक्स को लेकर भागते और उसे नाले में फेंकते दिखे थे। राज्य चुनाव आयोग ने सभी जिलों के डीएम से चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर विस्तृत रिपोर्ट मांगा है। उधर, मतदान के दौरान हुए हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। गृह मंत्रालय को भेजे गए अपने रिपोर्ट में ममता बनर्जी सरकार ने बताया कि पंचायत चुनाव 61 हजार मतदान केंद्रों पर कराए गए। महज 60 जगहों पर ही हिंसा हुई है। पढ़िए पूरी खबर…

Share this article
click me!