मिशन 2024 के लिए BJP इन जातियों व वर्गों पर करेगी फोकस, पसमांदा मुसलमानों को लुभाने के लिए करेगी यह काम

बीजेपी गैर हिंदी भाषी राज्यों में अपनी पैठ बनाने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में भी जीत के लिए अभी से रणनीतिक तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने अब पसमांदा मुसलमानों पर फोकस करने का फैसला किया है। मानसून सत्र के बाद केंद्र सरकार पसमांदा मुसलमानों के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान कर सकती है। 

Dheerendra Gopal | / Updated: Jul 05 2022, 06:25 AM IST

नई दिल्ली। बीजेपी (BJP) हर पल चुनावी मोड में रहती है और उन वर्गों को हमेशा अपने पाले में करने की सोचती रहती है जो उनसे चुनावों में न जुड़ सके हों या वैचारिक रूप से दूरी बनाए रखे हैं। अब बीजेपी की नजर पसमांदा मुसलमानों (Pasmanda Muslims) पर है। इन ओबीसी मुस्लिम समाज (OBC Muslim community) के लोगों तक अपनी रीच बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कुछ योजनाओं का ऐलान कर सकती है साथ ही संगठन के लोगों को उनको जोड़ने के लिए रणनीतिक रूप से सक्रिय करने भी जा रही है। दरअसल, मुस्लिम समाज में 80 प्रतिशत लोग दलित व ओबीसी वर्ग के हैं। भाजपा की नजर इन्हीं पसमांदा मुसलमानों पर है। 

मानसून सत्र के बाद बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का ऐलान

Latest Videos

हैदराबाद में रविवार को संपन्न हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive meeting) के बाद, भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कुछ समुदायों के लोगों के लिए संसद के मानसून सत्र के बाद एक बड़े पैमाने पर आउटरीच कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। यह कार्यक्रम उन लोगों को ध्यान में रखकर शुरू किया जाएगा जो कभी बीजेपी के मतदाता नहीं रहे हैं।

यादव व मुसलमान बहुल क्षेत्र आजमगढ़ व रामपुर में जीत से हौसला बुलंद

दरअसल, यूपी में दो बड़ी उपलब्धि बीजेपी को उपचुनावों में मिली है। यहां आजमगढ़ (Azamgarh) व रामपुर (Rampur) की सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। आजमगढ़ मुसलिम व यादव बहुल क्षेत्र है। बीते विधानसभा चुनाव में हर जगह जीत हासिल करने वाली बीजेपी को सभी दस सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। इसके पहले भी यहां के कद्दावर नेता रमाकांत यादव के सुपुत्र की सीट को छोड़कर बीजेपी 2017 में सभी नौ सीटें हार गई थी। लेकिन बीते लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने आजमगढ़ को जीत लिया है। यहां से दिनेश लाल यादव निरहुआ पार्टी के सांसद निर्वाचित हुए हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव के भाई पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव यहां से चुनाव हारे हैं। इसी तरह रामपुर में भी बीजेपी ने जीत हासिल की है। जबकि आजम खान सपा को जीत दिलाने के लिए काफी मेहनत किए थे। 

यूपी अध्यक्ष ने पेश किया रिपोर्ट

यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने हाल ही में आजमगढ़ और रामपुर के उपचुनावों में राज्य में भाजपा के प्रदर्शन पर एक रिपोर्ट पेश किया था। उन्होंने इस रिपोर्ट में पार्टी की जीत के बारे में जानकारी दी थी। पीएम मोदी की मौजूदगी में पेश हुए रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर समाज के उन वर्गों को जोड़ने को कहा था जो पार्टी से अभी दूर हैं। पीएम ने कहा था कि पसमांदा मुसलमानों को जोड़ने और उनके उत्थान के लिए पहले करने की जरूरत है। यही समय की मांग है। 

स्नेह यात्रा पर पीएम मोदी ने दिया जोर

पीएम मोदी ने रविवार को अपनी पार्टी के नेताओं से पार्टी और वंचित वर्गों के लोगों, खासकर पसमांदा (ओबीसी) मुसलमानों के बीच मतभेदों को पाटने के लिए स्नेह यात्रा करने के लिए भी कहा था। हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को पता होना चाहिए कि पार्टी जन-समर्थक और विकास समर्थक सरकार है। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को नए सामाजिक समीकरणों पर ध्यान केंद्रित करने और उनके उत्थान की दिशा में काम करने की सलाह दी।

पसमांदा मुसलमान करीब 80 प्रतिशत

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पसमांदा मुसलमान, जो मुस्लिम समुदाय का लगभग 80 प्रतिशत है, दलित और ओबीसी हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार में दानिश अंसारी इस समुदाय का अकेला मुस्लिम चेहरा हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा अभियान शुरू करने के लिए एक कार्यक्रम तैयार कर रही है ताकि वे इस समुदाय तक पहुंच सकें और उनसे उनकी चिंताओं के बारे में समझ सकें। इस अभियान के दौरान यह भी विश्लेषण कर सकें कि वे हाल ही में संपन्न उपचुनावों में भाजपा को वोट देने का विकल्प क्यों चुनते हैं, भले ही उनके पास है परंपरागत रूप से भाजपा का वोट बैंक नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र को 2019 की बाढ़ में बचाने वाले इस IAS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट

स्टार्टअप रैंकिंग: गुजरात-कर्नाटक न्यू इन्वेस्टर्स के लिए टॉप च्वाइस, कम आबादी वाले इस राज्य ने किया सबसे कमाल

डायबिटीज, हाई BP, कोलेस्ट्रॉल सहित 84 दवाओं की रिटेल कीमतें तय, मनमानी नहीं कर सकेंगी फार्मा कंपनीज

एयर इंडिया में जॉब इंटरव्यू देने के लिए इस एयरलाइन्स के कर्मचारी छुट्टी पर, 55 प्रतिशत उड़ानें लेट, मचा हड़कंप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर