Odisha road accident ओडिशा में सोमवार को हुए सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई। दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में कम से कम पांच लोगों के जान जाने और कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
भुवनेश्वर। ओडिशा (Odisha Road Accident) के लिए सोमवार का दिन काला साबित हुआ। यहां हुए सड़क हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत की सूचना है। नुआपाड़ा (Nuapada) और भद्रक (Bhadrak) जिलों में सोमवार को अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
नुआपाड़ा और कृष्णा के बीच हादसा, चार मौत
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नुआपाड़ा में उद्यानबंध और कृष्णा गांवों के बीच एनएच-353 पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौत हो गयी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों और घायलों की पहचान तत्काल नहीं हो पाई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि घायल महिला मृतक नाबालिग की मां हो सकती है। घायलों का इलाज एक स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों की पहचान के लिए पुलिस अन्य सोर्स की सहायता ले रही है।
कार जाकर कंक्रीट मिक्सर से टकराई
एक अन्य घटना में, भद्रक जिले में रहांजा चक के पास एनएच-16 पर एक कार के कंक्रीट मिक्सर मशीन से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान बिजली विभाग के कर्मचारी सुरेंद्र साहू (45) और जिले के असुराली क्षेत्र के मूल निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में उनकी पत्नी सुधांसुबाला (40) गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि उनकी तीन साल की बेटी बाल-बाल बच गई।
आज कुल्लू में भी हुआ हादसा
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार को एक निजी बस खाई में गिरने(bus falls into gorge in Himachal Pradesh) से कुछ स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई। कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर आशुतोष गर्ग ने कहा कि सैंज जाने वाली बस जांगला गांव के पास कैंची मोड पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी और रेक्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें:
डायबिटीज, हाई BP, कोलेस्ट्रॉल सहित 84 दवाओं की रिटेल कीमतें तय, मनमानी नहीं कर सकेंगी फार्मा कंपनीज