मां काली को सिगरेट पीते दिखाया, फिल्म के विवादित पोस्टर पर भड़कीं नुसरत जहां ने कही ये बात

डायरेक्टर लीना मण‍िमेकलई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री काली के एक पोस्टर को लेकर बवाल मच गया है। इस पोस्टर पर देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस मामले में अब टीएमसी सांसद और बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत जहां ने भी रिएक्शन दिया है। 

Kaali Poster Controversy: बांग्ला एक्ट्रेस और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने डायरेक्टर लीना मण‍िमेकलई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री पर रिएक्शन दिया है। बता दें कि हाल ही में फिल्म काली (Kaali) के पोस्टर को लेकर विवाद हो गया है। इस पोस्टर में मां काली का रूप धरे एक एक्ट्रेस को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। वहीं दूसरे हाथ में LGBT समुदाय का झंडा है। इस पूरे मामले को लेकर अब नुसरत जहां ने प्रतिक्रिया दी है। 

धर्म को क्रिएटिविटी के बीच में नहीं लाना चाहिए : 
एक इवेंट के दौरान जब नुसरत जहां से फिल्म काली के विवादित पोस्टर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं कहना चाहूंगी कि धर्म को बीच में नहीं लाना चाहिए। कम से कम इसे तो बेचने लायक मत बनाइए। किसी भी कीमत पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की जानी चाहिए। क्रिएटिविटी और धर्म को अलग ही रखना चाहिए। 

Latest Videos

क्रिएटिविटी और धर्म को अलग-अलग रखें : 
नुसरत जहां ने आगे कहा- जहां तक मेरी बात है तो मैं किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं कर सकती। मैं अपने धर्म को अपने हिसाब से मानती हूं और अगला अपने हिसाब से। अगर आप क्रिएटिविटी के नाम पर कुछ ऐसा कर रहे हैं तो इसकी जिम्मेदारी भी आपकी ही बनती है। मैं ये नहीं कह सकती कि आप सही हो या फिर गलत लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि क्रिएटिविटी और धर्म को अलग-अलग ही रखना चाहिए। 

मां दुर्गा के पंडाल में जाती हैं नुसरत जहां : 
बता दें कि नुसरत जहां नवरात्रि पर अक्सर मां दुर्गा के पंडाल में जाती हैं। उनके कई फोटो सामने आ चुके हैं, जब वो मां की आराधना के लिए अपने एक्स हसबैंड निखिल जैन के साथ नजर आई हैं। अक्टूबर, 2019 में नुसरत जहां ने दुर्गा पंडाल में जाकर सिंदूर खेला में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो सभी धर्मों के लोगों का सम्मान करती हैं। उत्सव के दौरान नुसरत ने भी अपनी मांग और चेहरे पर सिंदूर लगाया था। उनके दुर्गा पूजा में शामिल होने पर देवबंद के एक मौलवी मुफ्ती असद कासमी ने कहा था कि नुसरत जहां को अपना धर्म बदल लेना चाहिए।

क्या है पूरा मामला : 
बता दें कि लीना मणिमेकलई ने हाल ही में अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' को कनाडा में प्रमोट किया। इस फिल्म के पोस्टर में देवी काली का रूप लिए एक एक्ट्रेस सिगरेट पीती नजर आ रही है। लीना मणिमेकलई ने ऐसा करके हिंदुओं की भावनाएं आहत की हैं। लीना की इस हरकत पर लोग फिल्म की प्रोड्यूसर आशा पोन्नाचन को भी लताड़ लगा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर वहीं #ArrestLeenaManimekalai को ट्रेंड कराते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी जोर पकड़ती जा रही है। 

ये भी देखें : 

कौन हैं मणिमेकलई जिसने काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया, पहले भी बना चुकीं विवादित फिल्में

सोशल मीडिया से डिलीट हो गई नुसरत की शादी वाली तस्वीरें, जहां ने खुद बताई इसके पीछे की वजह


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका