Digital India Week का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, जानिए 5 बड़ी बातें

Digital India Week नव भारत प्रोद्योगिकी प्रेरणा (New India Technology Inspiration) इस बार के डिजिटल इंडिया वीक का विषय है। 4, 5 और 6 जुलाई तक डिजिटल इंडिया वीक में कई फिजिकल इवेंट होंगे। यह कार्यक्रम 9 जुलाई तक चलेगा। 

गांधीनगर। पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह बेहद गर्व की बात है कि गुजरात ने डिजिटल इंडिया के लिए पथप्रदर्शक की भूमिका निभाई है। जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो हम पाते हैं कि तकनीक ने पिछले 7-8 सालों में हमारी जिंदगी कितनी आसान कर दी है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल पूरी मानवता के लिए कितना क्रांतिकारी है, इसका उदाहरण भारत ने डिजिटल इंडिया अभियान के तौर पर पूरे विश्व के सामने रखा है। मुझे खुशी है कि आठ वर्ष पहले शुरू हुआ ये अभियान, बदलते हुए समय के साथ खुद को विस्तार देता रहा है।

जिन कामों में कई कई दिन लगते थे, वह काम अब मिनटों में हो रहे

महात्मा मंदिर कन्वेंशन और एक्जीबिशन सेंटर में सोमवार की शाम को आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार ने काफी काम किया है। पीएम मोदी ने कहा कि जिन कामों में पहले कई कई दिन लगते थे वह आज कुछ पलों में हो जाता है। समय के साथ जो देश आधुनिक टेक्नोलॉजी को नहीं अपनाता, समय उसे पीछे छोड़कर आगे निकल जाता है। तीसरी औद्योगिक क्रांति के समय भारत इसका भुक्तभोगी रहा है। लेकिन आज हम ये गर्व से कह सकते हैं कि भारत चौथी औदयोगिक क्रांति, इंडस्ट्री 4.0 में दुनिया को दिशा दे रहा है।  

टेक्नोलॉजी की वजह से देश के 2 लाख 23 हजार करोड़ रुपये बचे

DBT के माध्यम से बीते 8 साल में 23 लाख करोड़ रुपये से अधिक सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे गए हैं। इस टेक्नोलॉजी की वजह से देश के 2 लाख 23 हजार करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचे हैं।
उन्होंने कहा कि सिर्फ 8-10 साल पहले की स्थितियों को याद कीजिए...Birth certificate लेने के लिए लाइन, बिल जमा करना है तो लाइन, राशन के लिए लाइन, एडमिशन के लिए लाइन, रिजल्ट और सर्टिफिकेट के लिए लाइन, बैंकों में लाइन, इतनी सारी लाइनों का समाधान भारत ने Online होकर किया है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर विशेष रूप से मौजूद रहें।

न्यू इंडिया इन्पीरेशन है इस बार की थीम

नव भारत प्रोद्योगिकी प्रेरणा (New India Technology Inspiration) इस बार के डिजिटल इंडिया वीक का विषय है। 4, 5 और 6 जुलाई तक डिजिटल इंडिया वीक में कई फिजिकल इवेंट होंगे। यह कार्यक्रम 9 जुलाई तक चलेगा। 

डिजिटल इंडिया के लिए साढ़े सात सौ करोड़ रुपए निर्धारित

डिजिटल इंडिया के सात साल पूरे होने के मौके पर स्टेट इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाना, लाइफ स्टाइल को सुगम बनाना, सर्विस डिलिवरी सिस्टम स्मूथ करना, स्टार्टअप को बढ़ावा देना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। इस योजना के लिए कुल साढ़े सात सौ करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई है। 

पीएम ने किया इन इनिशिएटिव का शुभारंभ

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 'इंडियास्टेक ग्लोबल', 'माइ स्कीम', 'मेरी पहचान', 'डिजिटल इंडिया भाषिनी', 'डिजिटल इंडिया जेनेसिस', 'चिप्स टु स्टार्टअप' और 'कैटालाइजिंग न्यू इंडियाज टेकेड', 'की ई-बुक' जैसी अलग-अलग डिजिटल पहलों का शुभारंभ किया। यहां एक एग्जीबिशन का भी आयोजन है। एग्जीबिशन में आधार, UPI, को-विन और डिजिलॉकर जैसे पब्लिक डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी लोगों को दी जाएगी। 

कई डिजिटल जानकारियां

इस मौके पर डिजिटल मेला भी आयोजित है। सरकार, इंडस्ट्री, स्टार्टअप और एजुकेशन सेंटर्स की भागीदारी से 200 से अधिक स्टॉल यहां लगाया गया है। अलग-अलग डिजिटल सोल्युशनों को यहां प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही वर्चुअल मोड पर भारतीय यूनिकॉर्न और स्टार्टअप के माध्यम से विकसित किए गए टेक्नोलॉजी पर आधारित सॉल्यूशन भी 7 से 9 जुलाई के दौरान आयोजित होंगे। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट कई जानकारियां देंगे। 

यह भी पढ़ें:

स्टार्टअप रैंकिंग: गुजरात-कर्नाटक न्यू इन्वेस्टर्स के लिए टॉप च्वाइस, कम आबादी वाले इस राज्य ने किया सबसे कमाल

डायबिटीज, हाई BP, कोलेस्ट्रॉल सहित 84 दवाओं की रिटेल कीमतें तय, मनमानी नहीं कर सकेंगी फार्मा कंपनीज

एयर इंडिया में जॉब इंटरव्यू देने के लिए इस एयरलाइन्स के कर्मचारी छुट्टी पर, 55 प्रतिशत उड़ानें लेट, मचा हड़कंप

व्यक्तिगत हमले के बाद सामने आए नुपुर शर्मा की याचिका की सुनवाई करने वाले सुप्रीम कोर्ट के जज, कही बड़ी बात

भारत में लंबे समय तक शासन करने वाली पार्टियों के पतन का मजाक नहीं बनाएं, सीख लें: पीएम मोदी

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts