कर्नाटक में BJP ने अयोग्य विधायकों को दिए टिकट, कांग्रेस ने कहा- सत्ता के भूखे, सिद्धांतहीन, अवसरवादी

कांग्रेस-जदएस के अयोग्य ठहराए गए 17 में से 16 विधायक गुरूवार को बेंगलुरू में भाजपा में शामिल हो गए। इनमें से 13 अयोग्य ठहराए गए विधायकों को पांच दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव में उतारा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2019 7:21 AM IST / Updated: Nov 15 2019, 04:46 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने अयोग्य घोषित किए गए विधायकों को कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में टिकट देने को लेकर भाजपा पर बृहस्पतिवार को निशाना साधते हुए कहा कि इससे पार्टी की ‘‘सत्ता की भूख तथा सिद्धांतहीन एवं अवसरवादी" चेहरे उजागर हो गए है।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, "भाजपा ने अयोग्य ठहराए गए सभी विधायकों को टिकट देकर वही किया जिसका हम अनुमान लगा रहे थे। कर्नाटक की जनता मतदान के जरिये भाजपा के इस रवैये का करारा जवाब देगी।"

Latest Videos

5 दिसंबर को होने वाले हैं उपचुनाव 

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस और JDS के अयोग्य ठहराए गए विधायकों को टिकट देने के भाजपा के फैसले से साबित होता है कि उसने कर्नाटक में ‘‘भारी धनराशि और पदों’’ का वादा करके दलबदलुओं की ‘‘खरीद-फरोख्त’’ की। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक नैतिकता और सही-गलत के बारे में बोलने के सभी नैतिक अधिकार खो चुकी है।

कांग्रेस-जदएस के अयोग्य ठहराए गए 17 में से 16 विधायक गुरूवार को बेंगलुरू में भाजपा में शामिल हो गए। इनमें से 13 अयोग्य ठहराए गए विधायकों को पांच दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव में उतारा गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त