कर्नाटक में BJP ने अयोग्य विधायकों को दिए टिकट, कांग्रेस ने कहा- सत्ता के भूखे, सिद्धांतहीन, अवसरवादी

Published : Nov 15, 2019, 12:51 PM ISTUpdated : Nov 15, 2019, 04:46 PM IST
कर्नाटक में BJP ने अयोग्य विधायकों को दिए टिकट, कांग्रेस ने कहा- सत्ता के भूखे, सिद्धांतहीन, अवसरवादी

सार

कांग्रेस-जदएस के अयोग्य ठहराए गए 17 में से 16 विधायक गुरूवार को बेंगलुरू में भाजपा में शामिल हो गए। इनमें से 13 अयोग्य ठहराए गए विधायकों को पांच दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव में उतारा गया है।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने अयोग्य घोषित किए गए विधायकों को कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में टिकट देने को लेकर भाजपा पर बृहस्पतिवार को निशाना साधते हुए कहा कि इससे पार्टी की ‘‘सत्ता की भूख तथा सिद्धांतहीन एवं अवसरवादी" चेहरे उजागर हो गए है।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, "भाजपा ने अयोग्य ठहराए गए सभी विधायकों को टिकट देकर वही किया जिसका हम अनुमान लगा रहे थे। कर्नाटक की जनता मतदान के जरिये भाजपा के इस रवैये का करारा जवाब देगी।"

5 दिसंबर को होने वाले हैं उपचुनाव 

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस और JDS के अयोग्य ठहराए गए विधायकों को टिकट देने के भाजपा के फैसले से साबित होता है कि उसने कर्नाटक में ‘‘भारी धनराशि और पदों’’ का वादा करके दलबदलुओं की ‘‘खरीद-फरोख्त’’ की। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक नैतिकता और सही-गलत के बारे में बोलने के सभी नैतिक अधिकार खो चुकी है।

कांग्रेस-जदएस के अयोग्य ठहराए गए 17 में से 16 विधायक गुरूवार को बेंगलुरू में भाजपा में शामिल हो गए। इनमें से 13 अयोग्य ठहराए गए विधायकों को पांच दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव में उतारा गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान
'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल