अपनी ही पॉलिटिक्स में फंसी AAP, ऑपरेशन लोटस मामले की भाजपा ने LG से की फॉरेंसिक जांच की मांग, पढ़िए डिटेल्स

Published : Aug 31, 2022, 11:45 AM ISTUpdated : Aug 31, 2022, 11:49 AM IST
अपनी ही पॉलिटिक्स में फंसी AAP, ऑपरेशन लोटस मामले की भाजपा ने LG से की फॉरेंसिक जांच की मांग, पढ़िए डिटेल्स

सार

दिल्ली सरकार की 'कंट्रोवर्सियल शराब नीति' को लेकर शुरू हुई पॉलिटिक्स में एक नया ट़्वीस्ट आ रहा है। AAP ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। इसी मामले को लेकर भाजपा ने LG का लेटर लिखकर जांच की मांग कर दी है।

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी(AAP) अपनी ही पॉलिटिक्स में फंसती दिख रही है। दिल्ली सरकार की 'कंट्रोवर्सियल शराब नीति' (New Excise Policy) को लेकर शुरू हुई पॉलिटिक्स में एक नया ट़्वीस्ट आ रहा है। AAP ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। इसी मामले को लेकर भाजपा ने LG का लेटर लिखकर जांच की मांग कर दी है। दिल्ली के भाजपा सांसदों ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं द्वारा किए आप विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा के कथित प्रयास के आरोपों की जांच करने का अनुरोध किया है। मनोज तिवारी ने कहा-हमने अरविंद केजरीवाल गिरोह के आरोपों को गंभीरता से लिया है और इसलिए हमने एलजी को एक पत्र लिखा है। हमने फॉरेंसिक जांच की मांग की है।

पढ़िए किस सांसद ने क्या कहा
सांसद मनोज तिवारी ने कहा-
हमें इस बात का बहुत दुख होता है कि जहां दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले होते जा रहे हैं, वहीं दिल्ली में जिनका नाम महा ठग, महा झूठे है अपनी बातों पर सदैव पलटने वाले अरविंद केजरीवाल गैंग दिल्ली की जनता के सवालों का जवाब देने को तैयार नहीं हैं। हम सभी दिल्ली के सांसदों ने शराब घोटाले पर केजरीवाल से बार-बार सवाल किए, लेकिन उसका जवाब देने के बजाय उनकी सरकार के कई चुनिंदा लोगों ने झूठे आरोप लगाए जो सबके लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है।

अरविंद केजरीवाल गैंग पहले कहती है कि ये शराब का बहुत अच्छा रेवेन्यू मॉडल है। जब जांच शुरू होती है तो वापस ले लेते हैं। जब जांच में CBI आगे बढ़ती है तो कहते हैं कि ये LG दोषी हैं। फिर बोलते हैं कि मनीष सिसोदिया को खरीदने की बात हो रही है।

अरविंद केजरीवाल जी ने कहा है कि हमारे विधायकों के पास कॉल आया है, उन्हें खरीदने की कोशिश की गई। हमारी डिमांड है कि जिनको-जिनको कॉल आया है, उन सभी लोगों के फोन जांच एजेंसी को लेना चाहिए, इस पर जांच बैठनी चाहिए और दूध का दूध, शराब का शराब होना ही चाहिए।

सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा-आप के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि हम सभी को 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया और कहा गया कि बाकी विधायकों को भी तोड़कर लाओ। इसके लिए आवश्यक है, हम सभी दिल्ली के सांसदों ने उपराज्यपाल से पत्र लिखकर शिकायत की है कि इसकी जांच हो।

सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा-दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मॉडल इन्हीं के पास है, मगर उस शिक्षा मॉडल का लाभ उनके बच्चे नहीं उठा रहे हैं। दुनिया का सबसे अच्छा स्वास्थ्य मॉडल भी इन्हीं के पास है, मगर इनके परिवार, विधायक, सांसद उसका लाभ नहीं उठाते हैं।केजरीवाल जी का आरोप है कि हमारे 12 विधायकों को खरीदने का ऑफर आया है। केजरीवाल जी बोलते हैं कि दुनिया के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। दुनिया के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जिसके पास 90% सीटें आई हैं, वह अपने ऊपर ही अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं।

सांसद हंसराज हंस ने कहा-सबको मालूम है कि सच न बढ़ता है न घटता है, झूठ को जितना मर्जी बढ़ा लें, लेकिन कभी न कभी झूठ पकड़ा जाता है। केजरीवाल जी ने दो-चार झूठ अजीबों गरीब बोले हैं। उन्होंने विधायकों की खरीद का झूठा प्राइस भी 20 करोड़ बता दिया।

यह भी पढ़ें
दिल्ली की शराब नीति पर नाराज हुए अन्ना, केजरीवाल को लेटर लिखकर पूछा-बड़े-बड़े भाषण दिए थे, अब क्या हुआ?
मनीष सिसोदिया का दावा-पीएम के कहने पर सीबीआई रेड, मोदी चाहते हैं सिसोदिया को कुछ दिन जेल में डाला जाए
दिल्ली के सरकारी स्कूल में शॉकिंग एक्सीडेंट, क्लासरूम में छात्रा के सिर पर गिरा सीलिंग फैन, एक नया विवाद छिड़ा

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला