सोनिया के हमले पर बीजेपी का पलटवार, पूछा- UPA में किसने दिया था जासूसी का आदेश

Published : Nov 03, 2019, 12:05 PM IST
सोनिया के हमले पर बीजेपी का पलटवार, पूछा- UPA में किसने दिया था जासूसी का आदेश

सार

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए UPA सरकार को लेकर सवाल पूछा। सोनिया ने सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार ने व्हाट्सएप के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की जासूसी के लिए इजरायली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया था।

नई दिल्ली. पत्रकारों की कथित ऑनलाइन जासूसी को लेकर सरकार की आलोचना करने पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनिया को बताना चाहिए कि संप्रग सरकार के समय तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रणब मुखर्जी और तत्कालीन सेना प्रमुख
जनरल वीके सिंह की जासूसी का आदेश किसने दिया था। सोनिया ने आरोप लगाया था कि सरकार ने व्हाट्सएप के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की जासूसी के लिए इजरायली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया था।

देश को गुमराह कर रही सोनिया

सोनिया के आरोपों पर जवाब देते नड्डा ने कहा कि इस विषय पर सोनिया का बयान ‘झूठा तथा देश को गुमराह करने के इरादे से दिया गया’ है। नड्डा ने एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा इस झूठे बयान की कड़ी निंदा करती है जो द्वेषपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर अपना रुख पहले ही साफ कर चुकी है। 

 

सोनिया गांधी से पूछा यह सवाल

नड्डा ने पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष को साफ करना चाहिए कि कांग्रेस वाली संप्रग सरकार के समय जासूसी का आदेश किसने दिया था। नड्डा ने कहा, ‘‘श्रीमती गांधी क्या देश को बता सकती हैं कि 10 जनपथ पर किसने संप्रग सरकार में मंत्री रहे प्रणब मुखर्जी और उस समय के सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह की जासूसी का आदेश दिया।’’ सोनिया गांधी दिल्ली में 10 जनपथ स्थित आवास पर ही रहती हैं। नड्डा ने सोनिया का घेराव करते हुए कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि सोनिया गांधी कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के दौरान एक साजिश के तहत कई मशहूर हस्तियों की जासूसी पर अपने विचार व्यक्त कर रही थीं।’’

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान