
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी है। एनसीआर में बारिश के बाद भी लोगों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली। शनिवार को हुई बारिश से भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। दिल्ली वालों के लिए रविवार सुबह भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। राजधानी के आईटीओ में AQI सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। यहां पर प्रदूषण का स्तर 486 रहा। वहीं, आनंद विहार इलाके में जहां AQI 478 रिकॉर्ड किया गया तो विवेक विहार इलाके में यह आंकड़ा 483 हो गया।
दिल्ली की हालत खराब
दिल्ली के बवाना क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक बना हुआ है। यहां पर AQI 483 रिकॉर्ड किया गया। वहीं पूरे दिल्ली की बात की जाए तो यहां पर 447 रहा जो बेहद खतरनाक स्तर पर है।
कहां कितना प्रदूषण
दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्तर पर है। पंजाबी बाग में AQI 467, ओखला फेज 2 में 456, द्वारका सेक्टर 8 में 436, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के आसपास 436, बुराड़ी में 471, आया नगर में 454, अलीपुर में 463 रिकॉर्ड किया गया।
बारिश से नहीं सुधरे हालात
बता दें कि रविवार की सुबह दिल्ली और उसके आसपास हल्की बारिश हुई। माना जा रहा था कि बारिश के बाद प्रदूषण का स्तर कम हो सकता है, लेकिन यह और भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। इसकी वजह यहा है कि दिल्ली-एनसीआर में ठीक से बारिश भी नहीं हुई और बारिश के बाद हवा की गति भी कम हो गई। इससे हालात और भी बुरे हो गए। शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई। कनाट प्लेस, विजय चौक, केंद्रीय सचिवालय, यमुना बैंक जैसे इलाकों में बारिश हुई। बारिश के साथ ही तेज हवा भी चली। आशंका थी कि बारिश की वजह से वातावरण में मौजूद प्रदूषण के तत्व बारिश में मिलकर नीचे आ जाएंगे। लेकिन बारिश के बावजूद भी रविवार सुबह दिल्लीवालों को राहत नहीं मिली।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.