MP Polls: लिस्ट में नाम देख विजवर्गीय हैरान, केंद्रीय मंत्री-सांसदों को BJP ने दिया टिकट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कैलाश विजयवर्गीय का चौंकाने वाला नाम है। उन्हें इंदौर-1 विधानसभा सीट से लड़ाया जा रहा है।

 

MP Assembly Elections. भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनावों के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम कैलाश विजयवर्गीय का है, जिन्हें इंदौर से प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी की लिस्ट में इंदौर से अपना नाम देखकर कैलाश विजयवर्गीय भी हैरान रह गए थे। हालांकि पार्टी आलाकमान उन्हें बड़ा टास्क देकर समझाया कि यह काम आप ही कर सकते हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी ने मुझसे कहा कि जो काम आपको सौंपा जा रहा है, उसके लिए ना नहीं कहेंगे और यह करना होगा। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। 

विजयवर्गीय का दावा-बीजेपी को मिलेगा बहुमत

Latest Videos

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मध्य प्रदेश में दो तिहाई बहुमत मिलेगा। यह वक्त बताएगा कि हमें कितनी ज्यादा सीटें मिल रही हैं। वियवर्गीय ने कहा कि सौभाग्य से उन्हें राजनीति में भाग लेने का अवसर मिला है और वे पार्टी की हर अपेक्षा पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव मैं अकेले नहीं लड़ता हूं बल्कि मेरे कार्यकर्ता लड़ते हैं।

बीजेपी ने जारी की 78 कैंडिडेट की लिस्ट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की 230 सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 78 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। वहीं राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर से और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम से पार्टी ने टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए हर रणनीति बनाई है और उसी आधार पर टिकट वितरित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

सेंट्रल वक्फ काउंसिल के पूर्व सदस्य हनीफ अली का निधन, हैदराबाद में ली अंतिम सांस

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM