केरल में कानून-व्यवस्था पर भड़के अनिल एंटनी, राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी नेता अनिल एंटनी ने केरल सरकार पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार में केरल की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। केरल की सरकार अराजक तत्वों को खुश करने का काम कर रही है।

 

Manoj Kumar | Published : Sep 26, 2023 2:47 AM IST / Updated: Sep 26 2023, 12:31 PM IST

BJP Leader Anil Antony Statement. बीजेपी नेता अनिल एंटनी ने कहा कि केरल में कानून व्यवस्था इतनी बुरी हो चुकी है कि यह पूरे भारत के लिए गंभीर विषय बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकार की वोट बैंक राजनीति के कारण इस्लामी विचारधारा के कट्टरपंथी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। लेकिन केरल की सरकार सिर्फ वोट बैंक को खुश कर रही है और अराजक तत्वों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। केरल सरकार में महिलाएं, बच्चे कोई भी सुरक्षित नहीं हैं।

अनिल एंटनी ने केरल सरकार पर क्या कहा

Latest Videos

केरल बीजेपी नेता अनिल एंटनी ने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के शासन में केरल की कानून-व्यवस्था भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। यहां के इस्लामी विचारधारा वाले कट्टरपंथी लोग बेलगाम हो रहे हैं। पिछले आठ वर्षों में हमने ऐसे कई उदाहरण देखे हैं जहां बच्चे और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। लोगों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमले किए जा रहे हैं।

अनिल एंटनी ने किया आर्मी जवान पर हमले का दावा 

बीजेपी नेता अनिल एंटनी ने कहा कि कल एक चौंकाने वाली घटना हुई जहां एक सेना के जवान पर भीड़ ने हमला किया। उसके हाथ बंधे हुए थे और उसकी पीठ पर पीएफआई लिखा गया। हालांकि आर्मी के जवान ने इसे फर्जी करार दिया है। अनिल एंटनी ने राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था ध्वस्त करने को लेकर हमला किया और कहा कि ऐसी घटनाओं के बाद भी कांग्रेस या सीपीएम के नेता एक भी शब्द नहीं बोलते। क्योंकि वे सभी कुछ अल्पसंख्यकों को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। वे लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं और आबादी के कुछ वर्गों को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।

कौन हैं अनिल एंटनी

अनिल एंटनी कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे हैं। अनिल ने कांग्रेस की जगह बीजेपी को चुना है। भारतीय जनता पार्टी ने अनिल एंटनी को केरल में सक्रिय किया है।

यह भी पढ़ें

सेंट्रल वक्फ काउंसिल के पूर्व सदस्य हनीफ अली का निधन, हैदराबाद में ली अंतिम सांस

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
रुलाने वाला दृश्यः 56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार में माता-पिता, पत्नी-बेटा की मौत
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया