MP Polls 2023: ''मैं सीनियर लीडर हूं, क्या अब मैं लोगों से हाथ जोड़कर वोट मांगता फिरूं...'' कैलाश विजवर्गीय का बयान वायरल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने कई सीनियर नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया है। अब इसे लेकर नाराजगी भी सामने आने लगी है।

 

Kailash Vijayvargiya. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के बीजेपी ने सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 विधानसभा सीट से टिकट दिया है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों को भी विधानसभा के टिकट दिए हैं, जिसे लेकर अब नाराजगी सामने आने लगी है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब उन्हें टिकट मिला तो वे आश्चर्य में पड़ गए।

कैलाश विजयवर्गीय ने टिकट मिलने पर क्या कहा

Latest Videos

बीजेपी के सीनियर लीडर और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा का टिकट पाने से नाराज दिख रहे हैं। पहले तो उन्होंने कहा कि वे टिकट मिलने पर सरप्राइज थे। अब वे कह रहे हैं कि मैं सीनियर लीडर हूं और क्या अब मैं लोगों से हाथ जोड़कर वोट मांगता फिरूं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी 1 प्रतिशत भी इच्छा विधानसभा चुनाव लड़ने की नहीं है। 67 वर्षीय नेता ने कहा कि टिकट मिलने वे अंदर से अच्छा फील नहीं कर रहे हैं। कहा कि सच कह रहा हूं मेरी इच्छा चुनाव लड़ने की नहीं है। चुनाव के लिए एक माइंडसेट बनाना होता है। मैं सीनियर लीडर हूं और मेरा काम है रैली में पहुंचकर स्पीच दूं और चला आउं। अब क्या मुझे घर-घर जाकर हाथ जोड़कर वोट मांगना पड़ेगा।

इंदौर-1 से मिला है विजयवर्गीय को टिकट

कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 विधानसभा सीट से विधायकी लड़ने का टिकट बीजेपी ने दिया है। वे पहले भी इंदौर के मेयर रह चुके हैं। वे मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने कुल 8 रैलियों की प्लानिंग की थी। 5 रैलियां हेलीकॉप्टर से करता और 3 रैलियां कार से जाकर करता लेकिन आप जो सोचते हैं, वह नहीं होता है। भगवान ही जानते हैं कि क्या होने वाला है। मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहा हूं।

यह भी पढ़ें

Vibrant Gujarat Summit: पीएम मोदी बोले- डंडे के डर से नहीं आते थे मंत्री, केंद्र सरकार नहीं चाहती थी विकास

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui