
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार चल रहा है। इसी क्रम में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर कई सामान लॉन्च किए हैं। भाजपा ने अपने आधिकारिक चुनाव प्रचार सामग्री को NaMo App या नरेंद्र मोदी ऐप पर उपलब्ध कराया है।
टी शर्ट, कैप, पेन, मग, की रिंग, बैज, स्टेशनरी, स्टिकर, फ्रिज मैग्नेट जैसे कई सामान लॉन्च किए गए हैं। इनपर "अबकी बार 400 पार", "फिर एक बार मोदी सरकार", "मोदी का परिवार", "मोदी की गारंटी" और "मोदी है तो मुमकिन है", जैसे नारे लिखे गए हैं।
टी शर्ट के लिए 190-260 रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह पांच की रिंग के लिए 89 रुपए, दो मग के लिए 165 रुपए, नरेंद्र मोदी का चेहरा वाले मास्क के लिए 265 रुपए खर्च करने होंगे। इन सामानों को लोग NaMo App से ऑर्डर कर अपने घर मंगा सकते हैं। इन्हें बल्क में भी ऑर्डर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के कोयंबटूर में PM ने किया रोड शो, एक झलक पाने को उमड़ा जन सैलाब, देखें वीडियो