
Sapne Nahi Haqeeqat bunte Campaign of BJP: लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान के पहले बीजेपी ने व्यापक स्तर पर चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर बीजेपी ने दस साल के नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को मोदी की गारंटी कहते हुए सपने नहीं हकीकत बुनते हैं...अभियान को शुरू किया। आठ भाषाओं में बीजेपी ने एक कैंपेन वीडियो लांच किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं, नेताओं के साथ पीएम मोदी और उनके कैबिनेट के मंत्री व अन्य इसे शेयर किए हैं।
पीएम मुद्रा योजना पर आधारित कैंपेन की पहली फिल्म लांच
भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स से आठ भाषाओं में पीएम मुद्रा योजना पर आधारित एक फिल्म जारी की गई। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, असमिया, उड़िया, बंगाली और हिंदी में शूट की गई है। इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल हैंडल से एक्स प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया है।
पांच फिल्में अलग-अलग योजनाओं की लांच
भारत सरकार द्वारा लागू की गई महत्वपूर्ण नीतियों के आधार पर आठ भाषाओं में कुल पाँच फ़िल्में रिलीज़ की गई हैं। ये फिल्में मुद्रा योजना, जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, यूपीआई और पीएम आवास योजना पर आधारित है।
यह है पंचलाइन…
'सपने नहीं हकीकत बुनते, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं'...की पंचलाइन पर यह फिल्में शूट की गई हैं। इसे बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 के अभियान में इस्तेमाल करने वाली है। इन वीडियो फिल्मों के माध्यम से यह लोगों में संदेश दिया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं को हकीकत में बदल दिया है। अभियान का संदेश पीएम मोदी की पिछली पीढ़ी, वर्तमान पीढ़ी और अमृत काल की भावी पीढ़ी के वादों और सपनों की गारंटी है। भाजपा ने पिछले सप्ताह अभियान गीत के लॉन्च के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने वर्षों, दशकों और यहां तक कि 500 वर्षों के सपने पूरे किए हैं।
तभी तो सभी मोदी को चुनते हैं...हैशटैग से ट्रेंड कराया जा रहा
सोशल मीडिया पर हैशटैग #TabhiTohSabModiKoChunteHain के साथ ट्रेंड कराया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र से लेकर विधानसभा स्तर के सोशल मीडिया सेल द्वारा इन वीडियोज को शेयर कर ट्रेंड कराया जा रहा है। पीएम मोदी से लेकर सभी केंद्रीय मंत्री और प्रमुख नेता इन वीडियोज को शेयर कर रहे हैं। यह ट्रेंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी ऐप, नरेंद्र मोदी ऐप (NaMo ऐप) पर भी सक्रिय है। तमाम फॉलोअर्स ने इसे ट्वीट भी किया है।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.