
Congress resolution for Palestine: कांग्रेस ने रेसोलुशन पास करके फिलिस्तीन का सपोर्ट करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने फिलिस्तीन के गाजापट्टी में नरसंहार को गलत ठहराया है। शनिवार को फिलिस्तीनी ग्रुप हमस ने इजरायल पर 5 हजार रॉकेट्स से हमला तो किया ही था, बार्डर से घुसपैठ भी बड़ी संख्या में कराया था। इसकी जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने जंग का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस ने फिलिस्तीन को दिया समर्थन तो बीजेपी ने लिया आड़े हाथ
कांग्रेस के फिलिस्तीन को समर्थन देने के रेसोलुशन पर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अनिल के.एंटोनी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। अनिल एंटोनी ने कहा कि कांग्रेस का यह चौंकाने वाला ख़राब संकल्प है। वह बुनियादी शालीनता और सार्वजनिक चेतना से कट चुकी है। ऐसे समय में जब भारत का सबसे महत्वपूर्ण मित्र और साझेदार इजरायल अपने अब तक के सबसे बड़े संकट से गुजर रहा है। धार्मिक विचारधारा से अंधे कट्टरपंथी इस्लामी बर्बर लोगों का ग्रुप अत्याचार कर रहा है तो कांग्रेस कट्टरपंथियों के समर्थन में आ गई है। राहुल गांधी ने यह स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि यह एक घृणित आतंकवादी कृत्य है। उन्होंने आतंकवाद को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। माइनारिटी वोट बैंक के लिए आतंकियों का साथ दे रहे।
शनिवार को हमास ने मचाया था कहर
शनिवार को 1,000 से अधिक हमास सैनिक गाजा में बार्डर फेंसिंग को तोड़ कर पास के यहूदी समुदायों में घुस गए। वहां बंदूकधारी घर-घर जाकर लोगों को मार रहे थे या उनका अपहरण कर गाजा में वापस ले जा रहे थे। इज़रायली अधिकारियों ने कहा कि गाजा में वापस ले जाए गए बंधकों में बच्चे और व्हीलचेयर पर नरसंहार में जीवित बचा एक व्यक्ति शामिल है। उधर, हमास के हमले के बाद हिजबुल्ला ने भी हमास का समर्थन करते हुए गोलीबारी में साथ देना शुरू कर दिया है। हिजबुल्ला, ईरान समर्थित हथियारबंद लोगों का ग्रुप है जिनके पास अत्याधुनिक सैन्य हथियार आदि मौजूद हैं। वह इजरायल को कई मोर्चे पर चुनौती दे रहा है। पिछले तीन दिनों में इज़राइल ने बताया कि 800 से अधिक मौतें हुई हैं। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि गाजा पर इजरायल के हवाई हमलों से वहां मरने वालों की संख्या 510 हो गई है। अमेरिका और ब्रिटेन के 18 नागरिकों की भी मौत इन हमलों में हुई है। पढ़िए पूरी खबर…
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.