
Election Seizer Management System. चुनाव आयोग 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नई योजना और नई गाइडलाइन के साथ सामने आया है। इस बार 5 राज्यों में चुनाव के दौरान कैश, शराब और ड्रग्स की सप्लाई को रोकने के लिए आयोग ने नया सिस्टम बनाया है। यह कारगर तरीके से लागू होता है तो चुनावों में कैश बांटने, शराबी बांटने और ड्रग्स देकर वोटर्स को बरगलाने जैसे कामों पर रोक लग जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 5 राज्यों के लिए विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करते वक्त इस सिस्टम का भी जिक्र किया है।
क्या है इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम
इलेक्शन कमीशन ने नया टेक प्लेटफार्म तैयार किया है, जिसमें रियल टाइम अपडेट्स जारी किए जाएंगे। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य की वह सभी एजेंसियां जो कैश, लीकर, ड्रग्स आदि को सीज करती हैं, वे सभी अब एक ही प्लेटफॉर्म पर रियल टाइम अपडेट जारी करेंगे। इसके लिए आयोग ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति कर रहा है, ताकि सभी एजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ इस प्रकिया को शत-प्रतिशत तरीके से लागू किया जा सके।
5 राज्यों के 940 चेक पोस्ट का कॉर्डिनेशन
चुनाव आयोग ने बीते 6 महीने के दौरान सभी 5 चुनावी राज्यों का दौरा किया और एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल के लिए बातचीत की है। साथ ही डाटा कलेक्ट किया गया है। आयोग ने सभी 5 राज्यों में 940 ऐसे चेक पोस्ट की लिस्ट बनाई है, जिन पर अलग-अलग डिपार्टमेंट्स काम करते हैं। कहीं पर ट्रांसपोर्ट है तो कहीं स्टेट पुलिस का चेक पोस्ट है। कहीं पर फॉरेस्ट का चेक पोस्ट है तो कहीं पर खनन का चेकपोस्ट है। ऐसे में इस नए सिस्टम के माध्यम से सभी विभाग आपस में कॉर्डिनेट करते हुए यहां से गुजरने वाले कैश, लीकर और ड्रग्स की जब्ती करेंगे। साथ ही रियल टाइम अपडेट देंगे ताकि इनका सही तरीके से एनालिसिस हो सके।
यह भी पढ़ें
दागी और क्रिमिनल बैकग्राउंट वाले प्रत्याशियों के लिए EC का नया फरमान, करना होगा यह काम
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.