तंजानियन गाने पर झूम उठीं राष्ट्रपति और डेलीगेट्स, PM Modi ने ऐसे दिया म्यूजिक- देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंजानिया की राष्ट्रपति से नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने एक साथ लंच भी किया। इस दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला।

 

PM Modi Meets Tanzania President. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंजानिया की प्रेसीडेंट सामिया हसन से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं ने हैदराबाद हाउस में लंच किया। इस दौरान जब तंजानिया की राष्ट्रपति और दूसरे डेलीगेट्स वहां पहुंचे तो तंजानियन गाना सुनकर काफी खुश हो गए। राष्ट्रपति खुद आगे आईं और म्यूजिकल टीम को कुछ गिफ्ट भी दिया। इसके साथ ही तंजानिया के डेलीगेट्स उस गाने पर झूमते नजर आए। सभी लोगों ने टीम को गिफ्ट दिया और फिर खाने की टेबल पर बैठे। इस दौरान पीएम मोदी भी अपनी टेबल पर बैठे-बैठे म्यूजिक का आनंद लेते दिखाई दिए। कुछ देर बाद प्रेसीडेंट सामिया हसन पीएम मोदी के बगल में जाकर बैठीं।

तंजानिया में आईआईटी मद्रास की शाखा

Latest Videos

आईआईटी मद्रास की एक ब्रांच तंजानिया में भी खोली जाएगी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान इस पर खुशी व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आईआईटी मद्रास द्वारा जंजीबार में केंद्र खोलने की घोषणा हमारे संबंधों के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। रक्षा के क्षेत्र में, हम पांच साल के रोडमैप पर सहमत हुए हैं। इसके माध्यम से नए आयाम खुलेंगे।

 

 

भारत-तंजानिया के बीच यह समझौता

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और तंजानिया के संबंधों में आज ऐतिहासिक दिन है। हम अपनी सदियों पुरानी दोस्ती को रणनीतिक साझेदारी में बांध रहे हैं। भारत और तंजानिया आपसी व्यापार और निवेश के लिए महत्वपूर्ण भागीदार हैं। दोनों पक्ष इस पर काम कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि स्थानीय मुद्राओं में व्यापार बढ़ाने के लिए हमारे बीच समझौता हुआ है। भारत ने आईसीटी केंद्रों, व्यावसायिक प्रशिक्षण, रक्षा प्रशिक्षण, आईटीईसी और आईसीसीआर छात्रवृत्ति के माध्यम से तंजानिया के कौशल विकास और क्षमता निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा हम जल आपूर्ति, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि हमने तंजानिया के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें

विधानसभा चुनाव 2023: 7-17, 23 और 30 नवंबर को 5 राज्यों में वोटिंग, 03 दिसंबर को रिजल्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस