चुनाव आयोग ने देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव की तारीखें इस तरह से घोषित की गई हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले यह खत्म हो जाए। 

Assembly Election Dates. चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने 5 राज्यों के तारीखों का ऐलान किया। मिजोरम 7 नवंबर को 1 फेज में वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो फेज में वोटिंग होगी। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक फेज में वोटिंग होगी। राजस्थान 23 नवंबर 1 फेज में वोटिंग होगी। तेलंगाना में 30 नवंबर को 1 फेज में वोटिंग होगी। 03 दिसंबर को सभी 5 राज्यों के चुनावी रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

किस राज्य में कब होंगे विधानसभा चुनाव

  • मिजोरम- 7 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट
  • छत्तीसगढ़- 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को रिजल्ट
  • मध्य प्रदेश- 17 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट
  • राजस्थान- 23 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट
  • तेलंगाना- 30 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

इन राज्यों के विधानसभा चुनाव

इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने दिल्ली आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में तारीखों का ऐलान किया है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सहित चुनाव आयोग के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह चुनाव सेमीफाइनल माना जा रहा है। क्योंकि दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। 1 राज्य में बीजेपी और 1 राज्य में टीआरएस की सरकार है। ऐसे में जो भी पार्टी बढ़त बनाएगी, उसे 2024 में भी फायदा मिलेगा।

किस राज्य में कब खत्म होगा कार्यकाल

मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं, जिसका कार्यकाल जनवरी 2024 में समाप्त हो रहा है। इसी तरह से 200 सीटों वाली राजस्थान, 119 सीटों वाले तेलंगाना, 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ का कार्यकाल भी जनवरी में खत्म हो रहा है। जबकि 40 सदस्यों वाले मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इसी साल दिसंबर में खत्म हो जाएगा। चुनाव आयोग ने पिछले दो महीनों के दौरान इन राज्यों का दौरा किया है और चुनावी तैयारियां पुख्ता करने के बाद तारीखों का ऐलान किया है।

किस राज्य में किससे है सीधा मुकाबला

पांच राज्यों के राजनैतिक समीकरण को देखें तो राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। मध्य प्रदेश में भी यही स्थिति है। छत्तीसगढ़ में भी बाजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है। तेलंगाना में टीआरएस के साथ बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। जबकि मिजोरम में कांग्रेस का मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट से होना है।

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले का पॉलिटिकल सेमीफाइनल, 5 राज्यों से कितने सांसद चुने जाएंगे