BJP के इस सांसद और फायरब्रांड नेता ने किया दीपिका का विरोध, बताया टुकड़े टुकड़े गिरोह का सदस्य

Published : Jan 09, 2020, 10:03 AM ISTUpdated : Jan 09, 2020, 10:41 AM IST
BJP के इस सांसद और फायरब्रांड नेता ने किया दीपिका का विरोध, बताया टुकड़े टुकड़े गिरोह का सदस्य

सार

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दीपिका पादुकोण पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि  "मुझे लगता है कि दीपिका पादुकोण जैसे लोग भी टुकड़े-टुकड़े गिरोह का हिस्सा हैं।"  

नई दिल्ली. जेएनयू में जारी विवाद और विरोध के बीच अचानक कैंपस में पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर बवाल मचा हुआ है। एक ओर जहां उनकी रिलीज होने वाली फिल्म छपाक को न देखने की अपील की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ आरोपों का दौर जारी है। इन सब के बीच बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हमला बोला है। बुधवार को दीपिका के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने दीपिका पादुकोण को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का हिस्सा बताया। साक्षी महाराज ने आरोप लगाया, "मुझे लगता है कि दीपिका पादुकोण जैसे लोग भी टुकड़े-टुकड़े गिरोह का हिस्सा हैं।"

कुछ विदेशी भी हैं साथ 

उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हैं। ताजा घटनाक्रम पर एक कदम और आगे बढ़ते हुए उन्होंने आरोप लगाया, "उनके पीछे कुछ विदेशी भी हैं।" साक्षी महाराज का हालिया हमला अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के मंगलवार को जेएनयू जाने के बाद हुआ है। दीपिका वहां छात्रों के साथ एकजुटता जताने के लिए गई थीं। छात्रों पर रविवार को हमला किया गया था। 

छात्रों के साथ थीं मौजूद 

छात्रों पर हुए हमले के बाद से विरोध का दौर जारी है। दीपिका पादुकोण को साबरमती टी-पॉइंट पर छात्रों के साथ खड़ा देखा गया, जहां परिसर में हिंसा को लेकर जेएनयू के पूर्व छात्रों द्वारा एक सार्वजनिक बैठक बुलाई गई थी। दीपिका ने वहां जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आईशी घोष से मुलाकात की, जो हिंसा में घायल हुईं थी। दीपिका ने बैठक को संबोधित नहीं किया और घंटे भर बाद वहां से चली गईं। साक्षी महाराज बीजेपी के पहले सांसद हैं, जिन्होंने पादुकोण का विरोध किया है। इसके साथ ट्विटर पर 'दीपिका विद टुकड़े-टुकड़े गैंग' ट्रेंड करता र

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम