BJP के इस सांसद और फायरब्रांड नेता ने किया दीपिका का विरोध, बताया टुकड़े टुकड़े गिरोह का सदस्य

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दीपिका पादुकोण पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि  "मुझे लगता है कि दीपिका पादुकोण जैसे लोग भी टुकड़े-टुकड़े गिरोह का हिस्सा हैं।"
 

नई दिल्ली. जेएनयू में जारी विवाद और विरोध के बीच अचानक कैंपस में पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर बवाल मचा हुआ है। एक ओर जहां उनकी रिलीज होने वाली फिल्म छपाक को न देखने की अपील की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ आरोपों का दौर जारी है। इन सब के बीच बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हमला बोला है। बुधवार को दीपिका के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने दीपिका पादुकोण को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का हिस्सा बताया। साक्षी महाराज ने आरोप लगाया, "मुझे लगता है कि दीपिका पादुकोण जैसे लोग भी टुकड़े-टुकड़े गिरोह का हिस्सा हैं।"

कुछ विदेशी भी हैं साथ 

Latest Videos

उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हैं। ताजा घटनाक्रम पर एक कदम और आगे बढ़ते हुए उन्होंने आरोप लगाया, "उनके पीछे कुछ विदेशी भी हैं।" साक्षी महाराज का हालिया हमला अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के मंगलवार को जेएनयू जाने के बाद हुआ है। दीपिका वहां छात्रों के साथ एकजुटता जताने के लिए गई थीं। छात्रों पर रविवार को हमला किया गया था। 

छात्रों के साथ थीं मौजूद 

छात्रों पर हुए हमले के बाद से विरोध का दौर जारी है। दीपिका पादुकोण को साबरमती टी-पॉइंट पर छात्रों के साथ खड़ा देखा गया, जहां परिसर में हिंसा को लेकर जेएनयू के पूर्व छात्रों द्वारा एक सार्वजनिक बैठक बुलाई गई थी। दीपिका ने वहां जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आईशी घोष से मुलाकात की, जो हिंसा में घायल हुईं थी। दीपिका ने बैठक को संबोधित नहीं किया और घंटे भर बाद वहां से चली गईं। साक्षी महाराज बीजेपी के पहले सांसद हैं, जिन्होंने पादुकोण का विरोध किया है। इसके साथ ट्विटर पर 'दीपिका विद टुकड़े-टुकड़े गैंग' ट्रेंड करता र

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा