दिल्लीः धधक उठा पटपड़गंज का एक प्रिंटिंग प्रेस, भीषण आग की चपेट में आने से शख्स की मौत

Published : Jan 09, 2020, 07:59 AM ISTUpdated : Jan 09, 2020, 08:38 AM IST
दिल्लीः धधक उठा पटपड़गंज का एक प्रिंटिंग प्रेस, भीषण आग की चपेट में आने से शख्स की मौत

सार

पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रिंटिंग प्रेस में अल सुबह आग भड़क उठी आग लगने वाली जगह पर दमकल की 35 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

नई दिल्ली. दिल्ली में आग लगने की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रहीं हैं। गुरुवार के सुबह पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की घटना घटित हुई है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रिंटिंग प्रेस में अल सुबह आग भड़क उठी आग लगने वाली जगह पर दमकल की 35 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। 

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं 

पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पूर्वी दिल्ली का बड़ा औद्योगिक इलाका है। आनंद विहार से सटे इस इलाके में कई इंडस्ट्रियल यूनिट हैं। यहां हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं। कई छोटी बड़ी फैक्ट्रियों में यहां दिन-रात काम होता है।  गुरुवार सुबह अचानक आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है। उधर दमकल की गाड़ियां भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। 

पीरागढ़ी में लगी थी आग 

इससे पहले दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पलभर में चारों तरफ आग फैल गई। हादसे के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिसकी वजह से फैक्ट्री की इमारत ढह गई।आग बुझाने के दौरान 14 दमकल कर्मियों समेत 18 लोग घायल हो गए। आग तो बुझ गई लेकिन बचाव में एक दमकलकर्मी की मौत हो गई। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम