भाजपा नेता जीतू चौधरी की हत्या, दिल्ली के मयूर विहार में घर के बाहर अपराधियों ने मारी गोली

दिल्ली के मयूर विहार इलाके में भाजपा नेता जीतू चौधरी (BJP leader Jeetu Choudhary) की अपराधियों ने हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है।

नई दिल्ली। भाजपा नेता जीतू चौधरी (BJP leader Jeetu Choudhary) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार रात करीब 8:15 बजे की है। जीतू चौधरी को दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में उनके घर के बाहर गोली मारी गई। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 8:15 बजे पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने पॉकेट सी-1, मयूर विहार-III, दिल्ली के पास भीड़ देखी। भीड़ में एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा मिला। बाद में पीड़ित की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू चौधरी के रूप में हुई।

जांच में जुटी पुलिस
जीतू चौधरी गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। कथित तौर पर मौके से कुछ खाली कारतूस और अन्य महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जीतू के परिजनों ने हत्या के कारण के बारे में अभी तक पुलिस को जानकारी नहीं दी है। घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इसके साथ ही जीतू के मोबाइल डाटा की भी जांच की जा रही है।

Latest Videos

पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी
स्थानीय लोगों के अनुसार जीतू अपने घर सी-2 से बाहर आए रहे थे तभी अपराधियों ने उनपर गोली चला दी। अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे। जीतू जैसे ही करीब आए अपराधियों ने अचानक हमला किया और उनपर गोलियों की बैछाड़ कर दी। इसके बाद अपराधी भाग गए। उन्हें चार-पांच लगी थी। जीतू कंस्ट्रक्शन का कारोबार करते थे। उनकी हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है।

यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी पर चले बुलडोजर तो भड़के ओवैसी ने उठाए सवाल, कहा- मंदिर के सामने की दुकानों को क्यों नहीं तोड़ा

जीतू चौधरी दिल्ली बीजेपी में जिला मंत्री थे। भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल ने ट्विटर पर जानकारी दी कि भाजपा नेता को दो हमलावरों ने गोली मार दी। उन्होंने जीतू चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही  दिल्ली पुलिस से हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आग्रह किया।

 

यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी : वृंदा करात ने लहराई SC के आदेश की कॉपी, फिर भी नहीं रुका बुलडोजर, दो घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट