
नई दिल्ली। भाजपा नेता जीतू चौधरी (BJP leader Jeetu Choudhary) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार रात करीब 8:15 बजे की है। जीतू चौधरी को दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में उनके घर के बाहर गोली मारी गई। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 8:15 बजे पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने पॉकेट सी-1, मयूर विहार-III, दिल्ली के पास भीड़ देखी। भीड़ में एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा मिला। बाद में पीड़ित की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू चौधरी के रूप में हुई।
जांच में जुटी पुलिस
जीतू चौधरी गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। कथित तौर पर मौके से कुछ खाली कारतूस और अन्य महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जीतू के परिजनों ने हत्या के कारण के बारे में अभी तक पुलिस को जानकारी नहीं दी है। घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इसके साथ ही जीतू के मोबाइल डाटा की भी जांच की जा रही है।
पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी
स्थानीय लोगों के अनुसार जीतू अपने घर सी-2 से बाहर आए रहे थे तभी अपराधियों ने उनपर गोली चला दी। अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे। जीतू जैसे ही करीब आए अपराधियों ने अचानक हमला किया और उनपर गोलियों की बैछाड़ कर दी। इसके बाद अपराधी भाग गए। उन्हें चार-पांच लगी थी। जीतू कंस्ट्रक्शन का कारोबार करते थे। उनकी हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है।
यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी पर चले बुलडोजर तो भड़के ओवैसी ने उठाए सवाल, कहा- मंदिर के सामने की दुकानों को क्यों नहीं तोड़ा
जीतू चौधरी दिल्ली बीजेपी में जिला मंत्री थे। भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल ने ट्विटर पर जानकारी दी कि भाजपा नेता को दो हमलावरों ने गोली मार दी। उन्होंने जीतू चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस से हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी : वृंदा करात ने लहराई SC के आदेश की कॉपी, फिर भी नहीं रुका बुलडोजर, दो घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.