ये मेरे लिए एक दुलर्भ पल है क्योंकि अब मैं दोबारा चुनाव नहीं लड़ूंगा इसलिए फिर मुझे बोलने का मौका नहीं मिलने जा रहा है।
Yediyurappa quits politics: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly election 2023) की तैयारियां शुरू हो चुकी है। बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है। इसी बीच पार्टी के लिए राज्य में आधारस्तंभ माने जाने वाले पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है। येदियुरप्पा, लिंगायत समुदाय के सबसे ताकतवर नेता माने जाते हैं। जुलाई 2021 में येदियुरप्पा को कर्नाटक सीएम पद से हटाया गया था। हाईकमान के कहने पर उन्होंने इस्तीफा सौंपा था और बसवराज बोम्मई को नया सीएम बनाया गया था।
अब दोबारा चुनाव नहीं लडूंगा...लेकिन घर भी नहीं बैठूंगा
पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में कहा कि ये मेरे लिए एक दुलर्भ पल है क्योंकि अब मैं दोबारा चुनाव नहीं लड़ूंगा इसलिए फिर मुझे बोलने का मौका नहीं मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि अब मैं चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन पीएम मोदी और पार्टी ने मुझे जो सम्मान और पद मिला उसके मैं जीवनभर नहीं भूल पाऊंगा। उन्होंने कहा कि चुनाव न लड़ने का ये मतलब नहीं है कि मैं घर पर बैठ जाउंगा। अगर भगवान ने मुझे शक्ति दी तो मैं पांच साल बाद होने वाले अगले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को सत्ता में लाने के लिए अपना पूरा जोर लगाऊंगा।
विधानसभा चुनाव में कैंपेन करने का ऐलान
येदियुरप्पा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में वे राज्य का दौरा करेंगे। पार्टी और दूसरे उम्मीदवारों के लिए कैंपेन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे आखिरी सांस तक पार्टी को बड़ा और मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि सदन में इस वक्त विपक्ष में बैठे तमाम विधायक हैं जो हमारे साथ आना चाहते हैं। आत्मविश्वास बनाए रखिए, इस बार भी बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। यह तय है कि कांग्रेस इस बार भी विपक्ष में ही रहेगी।
यह भी पढ़ें: