वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मॉलपास ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात: वैश्विक मंदी के बीच भारत के आर्थिक विकास को सराहा

Published : Feb 23, 2023, 03:29 PM ISTUpdated : Feb 23, 2023, 05:44 PM IST
PM Modi with World Bank President

सार

मॉलपास ने प्रधानमंत्री से कहा कि भारत ने जिस तरह मजबूत आर्थिक विकास किया है उससे दुनिया को सीख लेने की आवश्यकता है।

World Bank President met PM Modi: वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मॉलपास ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। मॉलपास ने वैश्विक मंदी के दौरान भी भारत के आर्थिक विकास की तारीफ की है। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि भारत ने जिस तरह मजबूत आर्थिक विकास किया है उससे दुनिया को सीख लेने की आवश्यकता है। World Bank प्रेसिडेंट ने कहा कि भारत के निरंतर आर्थिक प्रगति में यहां का बिजनेस फ्रेंडली माहौल है जिसे सरकार लगातार इंप्रूव कर रही है।

विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मॉलपास भारत में जी20 वित्तमंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स की मीटिंग में शिरकत करने के लिए भारत आए हुए हैं। दोनों प्रमुखों की बातचीत के दौरान अमृत काल के भारत संदर्भ पर चर्चा करते हुए 8 प्रतिशत के विकास दर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनाए जा रहे तरीकों पर भी बात हुई। पीएम मोदी ने बताया कि कैसे भारत अपनी आजादी के 100वें वर्षगांठ पर 2047 को सारे लक्ष्यों को पूरा कर लेगा।

प्राइवेट सेक्टर्स में इन्वेस्टमेंट की आवश्यकताओं व विशेषताओं पर चर्चा

दोनों प्रमुखों ने प्राइवेट सेक्टर्स में इन्वेस्टमेंट्स की विशेषताओं और उनकी आवश्यकताओं पर विमर्श किया। इससे कैसे भारत में कमर्शियल क्रेडिट ग्रोथ बढ़ा है और देश ग्लोबल वैल्यु चेन में प्रतिस्पर्धा को हासिल कर सका है। मॉलपास ने कैपिटल मार्केट के एक्सपैंशन को भी प्रोत्साहित किया और नए फॉरेन डिरेक्ट इन्वेस्टमेंट के लिए कंपनियों की डिलिस्टिंग के नए पॉथवे के बारे में भी चर्चा किया।

महिला लेबर फोर्स को बढ़ाने की आवश्यकताओं पर दिया जोर

विश्व बैंक के अध्यक्ष ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान केंद्र सरकार के नए बजट की तारीफ की है साथ ही रुपये में आई स्थिरता पर भी संतोष जताया। हालांकि, उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रीन फाइनेंस, रिन्युअल एनर्जी, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिला लेबर फोर्स को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए समान अवसर मिलना चाहिए ताकि आधी आबादी को कुछ क्षेत्रों में न सीमित रहना पड़े।

यह भी पढ़ें:

शिवसेना के नए 'नाथ' बनें एकनाथ...शिंदे को सर्वसम्मति से बनाया गया अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुआ फैसला

डेढ़ साल के निर्वाण के लिए 'देवदूत' बनकर आया 'अनाम दानवीर': मासूम को बचाने के लिए 11 करोड़ रुपये की कर दी मदद

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Goa Nightclub Fire Case: लूथरा ब्रदर्स का दावा- हमें गलत तरीके से फंसाया जा रहा
शशि थरूर ने ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’ लेने से क्यों किया इनकार? जानें वजह क्या है?