जेल में महाठग का जलवा, Raid में सेल से मिले ₹2.3 लाख के डिजाइनर पैंट और ₹1.5 लाख के गुच्ची ब्रांड के जूते, अब ED की रिमांड पर

यह चौंकाने वाला CCTV वीडियो एक बड़ी जेल का है, जहां 'बड़े कैदियों' के लिए VIP इंतजाम किए जाते हैं! ये वीडियो दिल्ली की मंडोली जेल का है, जहां महाठग सुकेश चंद्रशेखर की कोठरी( jail cell) में ऐसी-ऐसी चीजें मिलीं, जो 'सजा में भी मजा' के दिखाती हैं।

नई दिल्ली. यह चौंकाने वाला CCTV वीडियो भारत की एक बड़ी जेल का है, जहां 'बड़े कैदियों' के लिए VIP इंतजाम किए जाते हैं! ये वीडियो दिल्ली की मंडोली जेल का है, जहां महाठग सुकेश चंद्रशेखर(Conman Sukesh Chandrasekhar) की कोठरी( jail cell) में ऐसी-ऐसी चीजें मिलीं, जो 'सजा में भी मजा' के दिखाती हैं। 

इस बीच शुक्रवार के ताजा घटनाक्रम में ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर की रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई है। ईडी ने आरोप लगाया कि उसे दीपक रामदानी और कुछ जेल अधिकारियों को दिए गए पैसों के बारे में जानने की जरूरत है। ईडी को सह-आरोपी दीपक रामदानी की 5 दिन की पुलिस रिमांड भी मिली है। वहीं, ईडी ने फिल्म निर्माता करीम मोरानी को समन भेजा है।

Latest Videos

pic.twitter.com/Fr77ZAsGbF

 

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की जेल सेल पर छापा मारा गया, तो वहां दुनिया के महंगे लग्जरी ब्रांड गुच्ची(GUCCI) के जूते मिले। वहीं, ₹2.3 लाख के डिज़ाइनर पैंट मिले। ठग सुकेश चंद्रशेखर की जेल की कोठरी में लग्जरी चीजें मिलने का यह CCTV सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से जेल प्रबंधन के हवाइयां उड़ी हुई हैं।

अपनी फजीहत होते देख जेल अधिकारी ने कहा है कि इस मामले की जेल अथॉरिटी जांच करेगा और उस व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा, जिसने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का सीसीटीवी फुटेज लीक किया। 

वायरल हुए एक वीडियो में ठग सुकेश चंद्रशेखर जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने सिसकते नजर आ रहा है। जेल के सीसीटीवी वीडियो में सुकेश को फूट-फूट कर रोते देखा जा सकता है। वीडियो गुरुवार को शेयर किया गया था। जेल अधिकारियों ने सुकेश के सेल की तलाशी ली, तो दो जोड़ी पैंट, गुच्ची के जूते बरामद किए। पैंट की कीमत 80 हजार रुपये और जूतों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है।

बता दें कि करीब 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली पुलिस सुकेश के खिलाफ कोर्ट में तीसरी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इस मामले में फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का भी नाम सामने आया था। पुलिस ने उनके भी बयान दर्ज किए थे। क्लिक करके पढ़ें

मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) मसाज के बाद आहार(diet) को लेकर भी विवाद में फंसे थे। उनके कई वीडियो वायरल हुए थे। इनमें एक वीडियो में वे जेल में अच्छा भोजन करते दिख रहे थे। सुकेश उस समय मीडिया की और अधिक चर्चाओं में आया था, जब दावा किया था कि उसने तिहाड़ जेल में बंद AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन को सुरक्षा राशि(protection money) के तौर पर 50 करोड़ रुपए दिए हैं। सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में हैं। क्लिक करके पढ़ें

भारत की जेलों में 'आराम' सजा काटने का यह पहला मामला नहीं है, लेकिन इस समय विधायक अब्बास अंसारी का मामला भी मीडिया की सुर्खियों में है। चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से नियमों से विपरीत मुलाकात करने वाली उनकी पत्नी निखत का चित्रकूट में तकरीबन दो माह तक डेरा रहा। इस बीच उन्होंने चालक रियाज के साथ मिलकर सपा नेता फराज खान की मदद से जेल के अधिकारियों के बीच पैठ बनाई। हालांकि छापेमारी में यह पोल खुल गई। क्लिक करके पढ़ें

यह भी पढ़ें

40 कैदियों वाले सेल में अकेले रहना- आईफोन का इस्तेमाल, कौन है सुकेश चंद्रशेखर, जेल में राजा की तरह रहता है

PAK फिर बेनकाब, हिजबुल के स्वयंभू कमांडर की जनाजे की नमाज में पहुंचा भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन

फौजी का मर्डर: DMK के खिलाफ पूर्व सैनिकों का आर-पार की लड़ाई का शंखनाद, कैंडल मार्च निकालने पर 3500 लोगों पर FIR

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News