सार

यूपी के शाहजहांपुर में एक 8 साल के मासूम की तंत्र-मंत्र के चक्कर में बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। शनिवार को 8 साल का मासूम संदिग्ध तरीके से लापता हो गया था।

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बता दें कि कांट थाना क्षेत्र के मीरवैश्यपुर गांव निवासी नन्हे सिंह के 8 साल के बेटे उत्तम सिंह की मौत हो गई थी। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके शव को दफना दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे के पेट पर नुकीली चीज से तीन लाइनें बनाने की जानकारी सामने आई है। वहीं धारदार हथियार से पेट में 4, गले में 2 और कमर के निचले हिस्से में एक छेद किया गया था। मासूम का दांत भी निकाला गया था। परिजनों का कहना है कि तंत्र-मंत्र के कारण उनके बच्चे की हत्या कर दी गई है।

खेत में पड़ा मिला था शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह से नन्हे सिंह का पुत्र उत्तम सिंह संदिग्ध तरीके से लापता हो गया था। वहीं उस दौरान उसके पिता और चाचा समधी के निधन की जानकारी होने पर जलालाबाद गए थे। जिसके बाद रविवार की शाम को करीब 4 बजे के आसपास नन्हे सिंह के ही खेत में 8 साल के बेटे का शव पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। एसपी एस. आनंद ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। शुरूआती जांच में तंत्र-मंत्र को लेकर हत्या होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस तीन तांत्रिकों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

पुलिस कर रही मामले की पड़ताल

बता दें कि 8 वर्षीय मासूम के लापता होने के बाद रविवार की सुबह चाचा उदयभान के बेटे प्रशांत के मोबाइल पर एक फोन आया था। 14 डिजिट के नंबर से आई कॉल में बताया गया कि गांव के दो लोगों उत्तम सिंह को अपने साथ ले गए हैं। फिलहाल पुलिस ने प्रशांत के मोबाइल की सीडीआर निकलवा ली है। एसपी एस. आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि सीडीआर में प्रशांत द्वारा बताया गया ऐसा कोई नंबर नहीं मिला है। पुलिस के शक की सुई करीबी पर ही घूम रही है। वहीं मृतक बच्चे के परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर संदेह जताया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

UP Budget Session: योगी सरकार 22 फरवरी को पेश करेगी सबसे बड़ा बजट, जानिए किस वर्ग के लिए क्या होगा खास