सार

यूपी बजट सत्र 2023 में योगी सरकार 22 फरवरी को सबसे बड़ा बजट पेश करने जा रही है। इसमें लगभग सभी वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह बजट करीब 7 लाख करोड़ से अधिक होगा।

लखनऊ: योगी सरकार 22 फरवरी यानि की बुधवार को यूपी का बजट पेश करेगी। इसे यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बताया जा रहा है। बता दें कि 7 लाख करोड़ के बजट से योगी सरकार लगभग हर वर्ग को खुश करने के प्रयास में है। वहीं इस बजट में 2024 में होने वाले आम चुनावों की तैयारियों की झलक भी दिखाई देगी। सरकार बजट पर किसान, युवा और उद्योग वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है। वहीं पश्चिम यूपी में लगातार विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए गन्ना किसानों के लिए बजट में फोकस रहने की उम्मीद है। इसके अलावा पर्यटन के विकास और MSME सेक्टर पर सरकार का पूरा फोकस रहेगा।

किसानों, महिलाओं पर होगा खास फोकस

बता दें कि पश्चिमी यूपी के किसान लगातार सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। किसानों के अनुसार, गन्ना किसानों के लिए योगी सरकार ने समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया। इसलिए उम्मीद है कि किसानों के लिए सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। वहीं किसानों के उपकरण पर सब्सिडी भी बढ़ाई जा सकती है। यूपी GIS में सबसे ज्यादा MSME सेक्टर में MOU साइन हुए हैं। इसलिए सरकार बजट में MSME सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है। विपक्ष द्वारा ग्लोबल समिट को लेकर सरकार का घेराव किया जा रहा है। ऐसे में सरकार इसे भी बढ़ावा देगी। साथ ही जिलों में महिलाओं को वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत रोजगार दिए जाने को लेकर बजट में प्रावधान किया जा सकता है।

मिशन 2024 पर होगा पूरा फोकस

योगी सरकार 2024 चुनाव से पहले युवाओं पर फोकस करेगी। लैपटॉप बांटने को लेकर बड़ा बजट घोषित किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा धार्मिक नगरी कहे जाने वाले अयोध्या, वाराणसी, मथुरा समेत विभिन्न जिलों के के पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों को विकसित करने के लिए सरकार इस बार के बजट में ऐलान कर सकती है। वहीं मेडिकल सेवाओं को बेहतर किए जाने पर भी बजट में खास फोकस हो सकता है। साथ ही 2024 में लोकसभा चुनाव के चलते यूपी सरकार कुछ लोकलुभावन बजट ला सकती है। 2024 के मिशन पर बजट में पूरा फोकस रहेगा। महाकुंभ के आयोजन को लेकर शुरू हुई तैयारियों के लिए भी बजट में आवंटन किया जा सकता है।

UP Budget Session: विरोध और नारेबाजी के बीच मंगलवार तक स्थगित हुआ सदन, विपक्ष ने जमकर किया हंगामा, देखें Photos