प्रकाश जावड़ेकर बोले- केरल के CM की बेटी को मिले पैसे की होनी चाहिए जांच

भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने केरल के CM की बेटी वीणा द्वारा प्राइवेट कंपनी से बिना काम किए 1.7 करोड़ रुपए लेने के मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी इस घोटाले का समर्थन कर रही है।

 

नई दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने प्राइवेट कंपनी CMRL (Cochin Minerals and Rutile Limited) से बिना कोई काम किए 1.72 करोड़ रुपए लिए। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जांच कराए जाने की मांग की है।

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, "केरल के मुख्यमंत्री की अलमारी से एक और कंकाल गिर गया है। यह भ्रष्टाचार का एक अजीब मामला है जहां जिस कंपनी ने विभिन्न राजनेताओं और नौकरशाहों को 96 करोड़ रुपए दिए हैं, उसके मालिक ने स्वीकार किया है कि उसने पैसे का भुगतान किया है।"

Latest Videos

 

 

एजेंसियों द्वारा कराई जाए जांच

उन्होंने लिखा, "सीएम की बेटी वीणा को कुछ न करने के लिए 1.7 करोड़ रुपए मिले हैं। इससे भी बेतुका है कि घोटाले को कांग्रेस का समर्थन है। कांग्रेस पार्टी के नेता सतीशन ने कहा है कि राजनीतिक गतिविधियां चलाने के लिए व्यापारिक घरानों से पैसा लेना सामान्य बात है। सतीशन जी, मैं आपको याद दिला दूं कि राजनेता पार्टी के लिए धन इकट्ठा करते हैं तो उसे पार्टी के खातों में जमा करते हैं, निजी खातों में नहीं। यह पैसा कंपनी द्वारा प्रदूषण और अन्य मामलों में किए गए उल्लंघनों को नजरअंदाज करने के लिए दिया गया था। यह भ्रष्टाचार का मामला है। गंभीर धोखाधड़ी की गई है। एजेंसियों द्वारा इसकी जांच की जानी चाहिए।"

यह भी पढ़ें- केरल सरकार ने विधानसभा में पास किया प्रस्ताव, अब 'केरलम' नाम से जाना जाएगा यह राज्य

क्या है मामला?

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन और उसकी कंपनी एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस ने CMRL के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस द्वारा CMRL को IT, मार्केटिंग कंसल्टिंग और सॉफ्टवेयर सेवाएं देनी थी। इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस द्वारा कोई सेवा नहीं दी गई, इसके बाद भी उसे हर महीने पैसे मिलते रहे। तीन साल में वीणा को 1.7 करोड़ रुपए मिले।

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश