
Rajeev Chandrasekhar. कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या मामले में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कर्नाटक सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक अब अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना बन गया है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार पर राज्य को अपराधियों के लिए सेफ हैवन यानी सुरक्षित ठिकाना बनाने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक में राहुल गांधी की कांग्रेस सरकार में जो हो रहा है वह बहुत ही शर्मनाक है।
कर्नाटक में हुई जैन मुनि नंदी महाराज की हत्या
भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव चंद्रशेखर कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य हैं। उन्होंने एक वीडियो शूट में कहा कि जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की नृशंस हत्या की गई है, जो अत्यंत दुखद और कष्टदायक है। राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने के तुरंत बाद कानून-व्यवस्था की हालत खराब हो चुकी है। भाजना नेता ने कहा कि महज कुछ ही महीनों में कर्नाटक अपराधियों और अपराध के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है। जैन मुनि की हत्या मामले में बात करते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पुलिस ने लापरवाही से काम किया है। जब बीजेपी ने बार-बार विरोध प्रदर्शन किया तब कर्नाटक पुलिस और सरकार हरकत में आई, इससे यह पता चलता है कि कर्नाटक निश्चित रुप से आपराधिक गतिविधियों का सुरक्षित ठिकाना बन गया है।
कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप
कर्नाटक के हालात पर चिंता जताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई पुलिस अपनी सहकर्मी महिला पुलिस के साथ दुष्कर्म करे, युवा ब्रिगेड के लोगों को मारे और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में खुलेआम एक कंपनी के दफ्तर में घुसकर कंपनी के एमडी और सीईओ को मार डाले, इससे जाहिर है कि कर्नाटक अपराधियों के लिए सुरक्षित अड्डा बन गया है। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह राहुल गांधी की और कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति का ही नतीजा है।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.