
Tomato Price India. टमाटर की कीमतों की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार अपनी एजेंसियों NAFED और NCCF के माध्यम से टमाटर की खरीदारी करेगी। यह एजेंसियां आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से टमाटर खरीदेंगी। यह टमाटर सबसे ज्यादा खपत होने वाले शहरों में वितरित किया जाएगा। इससे दिल्ली-एनसीआई, मुंबई, लखनऊ जैसे शहरों में टमाटर की कीमतें कुछ कम हो सकती हैं।
200 रुपए प्रतिकिलो से ऊपर पहुंची टमाटर की कीमत
देश के टमाटर उत्पादक राज्यों में भारी बारिश की वजह से टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। साथ ही टमाटर की आपूर्ति भी बाधित हुई है। इसके कारण टमाटर की कीमतें 200 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई हैं। खुदरा मार्केट में तो 250 से लेकर 300 रुपए तक टमाटर की बिक्री की जा रही है। कई राज्यों में हालात ऐसे हैं कि आम लोगों ने टमाटर से दूरी बना ली है और स्थानीय दुकानदार भी टमाटर की खरीद- बिक्री नहीं कर रहे हैं।
देश में सबसे ज्यादा उपभोग वाले शहरों में टमाटर
पिछले 1 महीने में टमाटर की कीमतें कितनी बढ़ी हैं और कहां पर टमाटर का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है, इसी डिटेल रिपोर्ट सरकार ने बनाई है। सरकारी एजेंसियां जो भी टमाटर खरीदेंगी, वह उन्हीं शहरों में वितरित किया जाएगा, जहां पर सबसे ज्यादा उपभोग हो रहा है। देश के प्रमुख शहरों में जहां लोगों की आबादी का घनत्व ज्यादा है, वहां टमाटर की कीमतें पहले कंट्रोल की जाएंगी।
दो महीने टमाटर के लिए हैं महत्वपूर्ण
केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय की जानकारी के अनुसार जुलाई और अगस्त महीनों में टमाटर का उत्पादन कम हो जाता है क्योंकि यह बुवाई का समय होता है। वहीं फिर अक्टूबर और नवंबर में भी टमाटर का उत्पादन कम हो जाता है। मॉनसून की वजह से टमाटर की काफी बढ़ गई है और यही वजह है कि कीमतें आसमान छू रही हैं।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.