भाजपा नेता ने कहा- जो कुछ पाकिस्तान के कब्जे में है, वह हमारा है और हम तक आ जाएगा

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने सोमवार को कहा कि जो कुछ पड़ोसी देश (पाकिस्तान) के कब्जे में है, वह हमारा है और हम तक आ जाएगा। राम माधव ने कहा कि भारतीय होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम के लोगों के साथ जुड़ें। 

Prabhanjan bhadauriya | Published : Sep 2, 2019 2:27 AM IST / Updated: Sep 02 2019, 08:58 AM IST

कोच्चि. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने सोमवार को कहा कि जो कुछ पड़ोसी देश (पाकिस्तान) के कब्जे में है, वह हमारा है और हम तक आ जाएगा। राम माधव ने कहा कि भारतीय होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम के लोगों के साथ जुड़ें। 

केरल में 'नया भारत, नया कश्मीर' विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 6 दशक में कश्मीरियों के मन में अलगाववादी विचार भरे गए हैं। हमें उनसे जुड़ना चाहिए। यही हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमें कश्मीर को पाकिस्तान के कब्जे से देखने की जरूरत नहीं है।

Latest Videos

केरल के मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना
राम माधव ने इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले का विरोध करना विजयन का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि जो लोग 370 हटाने का विरोध कर रहे हैं, उन्हें जानना चाहिए कि ये मौलिक अधिकारों के खिलाफ है। राम माधव ने कहा कि खिलाफत करने वाले लोग या तो अज्ञान हैं, या वे ऐसा राजनीतिक लाभ लेने के लिए कर रहे हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts