आसनसोल से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, 24 घंटे के भीतर लिया फैसला, एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

Published : Mar 03, 2024, 01:35 PM ISTUpdated : Mar 03, 2024, 02:07 PM IST
pawan Singh

सार

भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. आपको बता दें कल बीजेपी ने 195 लोगों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पवन सिंह को बंगाल के आसनसोल मौका दिया गया था।

पवन सिंह।भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. आपको बता दें कल बीजेपी ने 195 लोगों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पवन सिंह को बंगाल के आसनसोल मौका दिया गया था. हालांकि, उन्होंने आज 3 मार्च को सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।

 

बीजेपी ने कल जब लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की थी तो पवन सिंह को आसनसोल से चुनाव लड़ने का मौका दिया था। उनके सामने बिहार शत्रुघ्न सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ते। हालांकि,उन्होंने चुनाव में न लड़ने का फैसला किस वजह से लिया है, ये अब तक सामने नहीं आया है। 

TMC के सांसदों ने ली चुटकी

पवन सिंह के आसनसोल से चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद TMC के नेताओं ने चुटकी लेनी शुरू कर दी है। इस पर TMC सांसद साकेत गोखले ने ट्वीट कर लिखा कि पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से बीजेपी ने चुनाव घोषित होने से पहले ही 1 सीट सरेंडर कर दी है। वहीं इस पर TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और शक्ति।

पवन सिंह ने टिकट मिलने पर खुशी जाहिर की थी

इससे पहले पवन सिंह ने कल एक इंस्टाग्राम पर टिकट मिलने पर खुशी भी जाहिर की थी। वहीं एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी का शुक्रिया अदा किया था।

 

ये भी पढ़ें: BJP की पहली लिस्ट में विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले सांसदों के खिलाफ संदेश! किन नेताओं का कटा पत्ता, जानें वजह

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला