J&K: बीजेपी विधायक देवेन्द्र सिंह राणा का निधन, नगरोटा से हाल ही में जीते थे

Published : Nov 01, 2024, 08:14 AM ISTUpdated : Nov 01, 2024, 08:39 AM IST
Devender Singh Rana

सार

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा से विधायक और बीजेपी नेता देवेंद्र सिंह राणा का दिल्ली के पास एक अस्पताल में निधन हो गया। केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र राणा के निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

श्रीनगर/नई दिल्ली। बीजेपी के सीनियर लीडर और जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के पास फरीदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पार्टी और उनके समर्थक गहरे सदमे में हैं। बता दें कि देवेन्द्र सिंह राणा जम्मू-कश्मीर में भाजपा के सबसे समर्पित नेताओं में से एक थे। अपने विधानसभा क्षेत्र के अलावा आसपास के इलाकों में भी उनकी पहचान एक समर्पित नेता के तौर पर थी।

केंद्रीय मंत्री जीतेन्द्र सिंह के भाई

बता दें कि देवेंद्र सिंह राणा, केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह के भाई थे। भाई के निधन की खबर सुनते ही जीतेन्द्र सिंह उनके घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। राणा के निधन पर जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने दुख जताते हुए कहा- उनकी पहचान देशभक्त और सम्मानित नेता के रूप में होती थी। देवेंद्र सिंह राणा के निधन से हमने एक जनप्रिय नेता खो दिया है। जम्मू-कश्मीर की जनता के हित में काम करने के लिए वे हमेशा तैयार रहते थे। ईश्वर उनके परिवार को ये दुख सहन करने की शक्ति दे। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। बता दें कि पार्टी मेंबर्स और नगरोटा की जनता ने भी अपने विधायक के योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, जम्मू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अमिताभ मट्टू ने देंवेंद्र सिंह राणा के निधन पर शोक जताते हुए कहा- जम्मू-कश्मीर की जनता की सेवा को लेकर उनके अंदर गजब जीवटता थी।

महबूबा मुफ्ती ने भी जताया दुख

वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा- देवेंद्र राणा के आकस्मिक निधन से हैरान हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस अध्यक्ष तारिक अहमद कर्रा ने लिखा- देवेंद्र सिंह राणा का यूं अचानक चले जाना जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। इस खालीपन को कभी नहीं भरा जा सकेगा। वो एक उत्कृष्ट नेता के साथ ही अद्भुत वक्ता, अच्छे दोस्त और मार्गदर्शक भी थे। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी। इस कठिन समय में, मैं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हूं।

30,000 वोटों से जीते थे देवेन्द्र सिंह राणा

हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में देवेंद्र सिंह राणा को कुल 48,113 वोट मिले थे। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार जोगिंदर सिंह को 17,641 वोट मिले थे। इस तरह देवेंद्र सिंह राणा ने 30,472 वोटों से जीत दर्ज की थी। नगरोटा से कांग्रेस प्रत्याशी बलबीर सिंह को महज 6979 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था।

ये भी देखें : 

प्याज बम का कहर, दिवाली में मातम, एलुरु में धमाके से दहशत

PREV

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज