
नई दिल्ली. असम के भाजपा विधायक दिलीप कुमार पॉल ने कहा कि भगवान कृष्ण द्वारा बजाई गई बांसुरी जैसी धुन सुनने पर गाय अधिक दूध देती हैं। हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि यह मेरा बयान नहीं है बल्कि कई प्रतिभाशाली लोगों की रिसर्च टीम ने इसे सिद्ध किया है।
गुजरात की टीम ने किया था शोध
- उन्होंने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि गुजरात की एक बहुत ही प्रतिभाशाली टीम ने शोध किया और इस बात को साबित किया। भगवान कृष्ण ने टाइमपास के लिए बांसुरी नहीं बजाई। बल्कि इसके पीछे वजह थी।
- अगर हम बांसुरी को एक विशेष धुन में बजा सकते हैं, जो भगवान कृष्ण बजाया करते थे, तो दूध की मात्रा कई गुना बढ़ जाएगी। हम वही तकनीक फिर से ला सकते हैं। दिलीप कुमार शनिवार को एक सांस्कृतिक समारोह के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक सभा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया। बाद में सफाई भी दी कि ऐसा रिसर्च में कहा गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.