
नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के अलवर में कहा था कि आजादी की लड़ाई में भाजपा का एक कुत्ता भी नहीं मरा। इसके जवाब में मध्य प्रदेश से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने विवादित बयान दिया है और खड़गे को सोनिया गांधी के दरबार का कुत्ता कहा है।
रामेश्वर शर्मा ने कहा, "कांग्रेस को कुत्ते गिनने की आदत हो गई है। इन्हें आदमी गिनने की आदत नहीं है। देशभक्तों को सम्मान देने की आदत नहीं है। जैसे सोनिया गांधी के दरबारी कुत्ते ये बने घूमते हैं। उसी दृष्टि से दूसरो को देखते हैं। जो खुद कुत्ता होता है वह दूसरो को कुत्ते की तरह देखता है। मल्लिकार्जुन खड़गे को समझना चाहिए कि खुद सोनिया के दस जनपथ के कुत्ते बने हो, इसलिए दूसरों को कुत्ता कहना अपराध है।"
राज्यसभा में खड़गे के बयान पर हुआ था बवाल
मंगलवार को राज्यसभा में खड़गे के बयान पर बवाल हुआ था। राजस्थान में सोमवार को एक रैली में खड़गे ने दावा किया था कि जहां कांग्रेस देश के लिए खड़ी हुई और उसके नेताओं के सर्वोच्च बलिदान देने के बाद आजादी दिलाने में मदद की। वहीं, देश के लिए भाजपा का एक कुत्ता भी नहीं मरा। खड़गे ने कहा था कि हमने देश को आजादी दिलाई। देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी, लेकिन आपने क्या किया?
यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा पर मंडराया कोरोना का खतरा:हेल्थ मिनिस्टर ने कहा-देशहित में कैंसल करें,कांग्रेस का जवाब पढ़िए
खड़गे के इस बयान पर राज्यसभा में भाजपा ने मांफी की मांग की है। पीयूष गोयल ने कहा कि खड़गे ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। वे इसकी घोर निंदा करते हैं। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ये डुप्लीकेट कांग्रेस है, नकली कांग्रेस है। जोशी ने कहा कि ये सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी जी की कांग्रेस नहीं है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने माफी मांगने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक, विदेश से आने वाले यात्रियों की होगी रैंडम जांच
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.