'तमंचे पे डिस्को' करना पड़ा विधायक जी को महंगा, बीजेपी ने भेजा नोटिस

Published : Jul 11, 2019, 04:53 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 01:40 PM IST
'तमंचे पे डिस्को' करना पड़ा विधायक जी को महंगा, बीजेपी ने भेजा नोटिस

सार

वीडियो में विधायक शराब के नशे में धुत हथियार के साथ नाचते नजर आ रहे हैं। साथ ही विधायक द्वारा राज्य के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते सुना जा सकता है। वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। 

कहते हैं ना, इंसान जोश में होश खो बैठता है। लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद ऐसा लगता है कि कई बीजेपी नेता इसके खुमार में डूब गए हैं। तभी तो एक के बाद एक कई बीजेपी नेताओं की कारगुजारी सामने आ रही है। 

अभी बीजेपी आकाश विजयवर्गीय के मामले की लीपापोती में लगी थी कि अब उत्तराखंड के खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह के एक वीडियो ने पार्टी की मुसीबत बढ़ा दी है। 

इस वीडियो में विधायक शराब के नशे में धुत हथियार के साथ नाचते नजर आ रहे हैं। साथ ही विधायक द्वारा राज्य के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते सुना जा सकता है। वीडियो कबका है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। 

वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अगर हथियार गैर-लाइसेंसी हुए, तो बीजेपी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है। वहीं अब विधायक का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इसे साजिश करार दिया। उनका कहना है कि डांस करना और शराब पीना इलीगल नहीं है। साथ ही बताया कि जो हथियार थे, वो लाइसेंसी थे। 


लेकिन वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने विधायक को कारण बताओ नोटिस भी भेज दिया है। 

PREV

Recommended Stories

Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत
PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी